scriptशिविर में सुनी समस्या, लाभार्थियों को बांटे पट्टे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,problem heard in camp,to the benefici | Patrika News

शिविर में सुनी समस्या, लाभार्थियों को बांटे पट्टे

locationबूंदीPublished: Nov 23, 2021 06:34:25 pm

ग्राम पंचायत गरड़दा में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ।

शिविर में सुनी समस्या, लाभार्थियों को बांटे पट्टे

शिविर में सुनी समस्या, लाभार्थियों को बांटे पट्टे

शिविर में सुनी समस्या, लाभार्थियों को बांटे पट्टे
प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित
बूंदी. ग्राम पंचायत गरड़दा में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सत्येश शर्मा थे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी एवं समाधान का भरोसा दिलाया। शर्मा ने सभी विभाग के अधिकारियों से फीडबैक लिया। इस मौके पर ग्राम पंचायत में बने पट्टों का वितरण किया गया। शिविर में 477 पट्टे बने। शिविर के दौरान भूमि आवासन के लिए पंचायत के समस्त गांवों को आवंटित करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इस दौरान बूंदी पंचायत समिति प्रधान प्रेम बाई मीणा, शिविर प्रभारी ललित गोयल, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, बीडीओ जगजीवन कौर आदि मौजूद रहे।
राजस्वकर्मियों ने काली पट्टी बांधकर जताया विरोध
पेच की बावड़ी. क्षेत्र की ग्राम पंचायत पगारां में सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर आयोजित हुआ। सरपंच ओमा बाई मीणा ने शिविर की शुरुआत की। इस दौरान उप जिला प्रमुख बंशीलाल मीणा, एसडीएम मुकेश चौधरी, तहसीलदार केसरी सिंह सहित जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य मौजूद रहे। शिविर में ग्रामीणों ने उत्साह से भाग लिया व आवश्यक कार्य करवाए। शिविर में 158 आवासीय भूखंड पट्टे दिए गए, आवास के 68 फार्म सेक्शन किए गए, 10 जॉबकार्ड, 9 जन्म प्रमाण पत्र 16 मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए गए। शिविर में 4 गांवों के आबादी प्रस्ताव, मुक्तिधाम के 3, सार्वजनिक खेल मैदान के 3, स्कूल के खेल मैदान के 3, कचरा संग्रहण के 1, सहित अन्य प्रस्ताव लिए गए शिविर में नामांतरण, शुद्धिकरण के अलावा बंटवारे के 11 प्रकरणों का निवारण किया। जिसमें 34 व्यक्ति लाभांवित हुए। शिविर में विभिन्न विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। शिविर में राजस्व कर्मियो ने काली पट्टी बांधकर कार्य करते हुए अपना विरोध जताया।
शिविर में 202 ग्रामीणों को मिले पट्टे
करवर. क्षेत्र की आंतरदा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर सोमवार को प्रशासन गांव के संग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणों को 202 पट्टे जारी किए, 60 नामांतरण स्वीकृत हुए, 40 राजस्व खातों में शुद्धिकरण हुआ, 23 खातों का आपसी सहमति से विभाजन किया। शिविर में प्रधान पदम नागर, उपखंड अधिकारी श्योराम, तहसीलदार अमितेश मीणा, विकास अधिकारी जतन सिंह, जि.प.स. कन्हैयालाल मीणा, पंसस सुनीता शर्मा, सरपंच मेघराज गुर्जर आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो