बूंदी

मुनाफाखोरी : 50 रुपए का पार्ट्स पांच सौ रुपए में मिला

लॉकडाउन के बीच कई दुकानदार लोगों से अधिक दाम वसूल करने से नहीं चूक रहे।यहां कई जने मुनाफाखोरी करने में सक्रिय हो गए।

बूंदीMar 31, 2020 / 09:51 pm

पंकज जोशी

मुनाफाखोरी : 50 रुपए का पार्ट्स पांच सौ रुपए में मिला

मुनाफाखोरी : 50 रुपए का पार्ट्स पांच सौ रुपए में मिला
केशवरायपाटन. लॉकडाउन के बीच कई दुकानदार लोगों से अधिक दाम वसूल करने से नहीं चूक रहे।यहां कई जने मुनाफाखोरी करने में सक्रिय हो गए। कोटा-दौसा मेगा स्टेट हाइवे से लोग आवश्यक काम के लिए ही निकल रहे। ऐसा ही एक उदाहरण मंगलवार को सामने आया। मध्यप्रदेश से अपने गांव अलवर जाने वाले ट्रैक्टर चालकों ने बताया कि एक ट्रैक्टर का पहिया खराब हो गया। एक पाट्र्स के लिए ही उन्हें पांच सौ रुपए खर्च करने पड़े। ट्रैक्टर चालक भूरे खां ने बताया कि वह थ्रेसर लेकर आए थे। अरनेठा रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक्टर का पहिया खराब हो गया। जो पार्ट्स लेना था वह दुकानें खुली नहीं मिली। एक जगह मिला जिसकी कीमत यों तो 50 रुपए थी, लेकिन मजबूरी के वक्त पांच सौ रुपए में खरीदना पड़ा। इसी प्रकार सडक़ पर कई दुपहिया वाहन चालक वाहनों को घसीटते हुए नजर आए।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.