एक वर्ष से अधूरी है पुलिया, लोग परेशान
कस्बे के श्मशान के रास्ते से गरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में आ रही पुलिया एक वर्ष से अधूरी है।

लाखेरी. कस्बे के श्मशान के रास्ते से गरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में आ रही पुलिया एक वर्ष से अधूरी है। जानकारी के अनुसार नगरपालिका द्वारा कस्बे के बस स्टैण्ड से सीमेंट उद्योग के के्रशर रोड होते हुए गरमपुरा की ओर जाने वाले मार्ग पर पुलिया का निर्माण शुरू किया गया था। एक वर्ष पूर्व तालाब के ओवरफ्लो के मार्ग पर बनाई गई पुलिया के पिलर करीब 3 लाख रुपए खर्च कर खड़े कर दिए, लेकिन इसके बाद कार्य अधूरा पड़ा है। इस ओर पालिका प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष आशा शर्मा ने बताया कि कनिष्ठ अभियंता से पुलिया निर्माण पूरा करने को लेकर कह दिया गया है ।
इसलिए पड़ी आवश्यकता
शंकर वन मठ के समीप महेश सागर तालाब के लबालब होने पर ओवरफ्लो के पानी की निकासी होती थी और इस दौरान उस खाल में पानी भरा रहता था और तालाब का पानी निकलता रहता था। जिससे वहां पर कीचड़ बना रहता था। बरसात के दौरान वहां से निकलते समय दुर्घटना का भी अंदेशा रहता था। इसके चलते पुलिया का निर्माण करवाना था।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज