scriptकेनाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की करवाई मरम्मत | Bundi news, Bundi Rajasthan news,rain,Canal,Damaged,Repairs | Patrika News

केनाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की करवाई मरम्मत

locationबूंदीPublished: Aug 17, 2019 08:49:25 pm

बूंदी ब्रांच केनाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत शनिवार को सीएडी प्रशासन ने शुरू करवाई।

Bundi news, Bundi Rajasthan news,rain,Canal,Damaged,Repairs

केनाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की करवाई मरम्मत

रामगंजबालाजी. बूंदी ब्रांच केनाल के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत शनिवार को सीएडी प्रशासन ने शुरू करवाई। सीएडी के अधिकारी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त भाग में जेसीबी मशीन व ट्रकों की मदद से मिट्टी व गिटï्टी डाल कर मार्ग दुरस्त किया गया। जानकारी के अनुसार केनाल का हिस्सा चेन संख्या 1244 के निकट गुरुवार रात को पानी के बहाव के साथ लगभग 15 फीट तक बह गया था। जिससे आधा दर्जन गांव के किसानों का खेतों में जाने का रास्ता बंद हो गया था। सीएडी प्रशासन 2 दिन से कैनाल में जलप्रवाह कम होने का इंतजार कर रहा था। शनिवार सुबह जल प्रवाह कम होने के बाद अधिशासी अभियंता शैलेंद्र व्यास, सहायक अभियंता अरविंद मीणा, कनिष्ठ अभियंता नरेश मालव सहित बेलदार व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नहर किनारे से ट्रक में मिट्टी भरवाकर क्षतिग्रस्त हिस्से में डाली। देर शाम मार्ग दुरुस्त किया गया। नहर की दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद इसका पानी रामगंजबालाजी के आसपास के खेतों मेंं जाने से फसलें गलने की नौबत जैसे हालात हो गए थे। हालांकि प्रशासन द्वारा नहर की दीवार की मरम्मत करवाने के बाद किसानों ने राहत की सांस ली है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो