scriptछह घंटे की झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Rain, Wala, Marg, Dam, Unabated | Patrika News

छह घंटे की झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

locationबूंदीPublished: Aug 14, 2019 01:26:40 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

जिले में सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे से लगातार जोरदार बारिश होने से शहर चहुंओर पानी-पानी हो गया।

Bundi News, Bundi Rajasthan News, Rain, Wala, Marg, Dam, Unabated

छह घंटे की झमाझम बारिश से शहर हुआ पानी-पानी

बूंदी. जिले में सोमवार को सुबह साढ़े सात बजे से लगातार जोरदार बारिश होने से शहर चहुंओर पानी-पानी हो गया। शहर में तलाई मोहल्ला, महावीर कॉलोनी , लाइन पुलिस रोड सहित कई जगहों पर बरसाती पानी भर गया। लाइन पुलिस का नाला आने से बीबनवां रोड के लोगों को नैनवां रोड होते हुए शहर में आना पड़ा। वहीं गुढ़ा बांध के लबालब होने के साथ ही उसके चार गेटों से पानी की निकासी की जा रही है, जिसके चलते मेज नदी में उफान आया हुआ है। वहीं भण्डेंड़ा क्षेत्र के कालानला – बांसी मार्ग पर मेज नदी की पुलिया से गुजरते समय एक राहगीर की मोटरसाइकिल नदी में गिर गई। जिसको मौके पर मौजूद लोगों ने चालक बचा लिया लिया। नमाना क्षेत्र के चांदा का तालाब बांध पर चादर चली लगी है। बांध पर दो फीट की चादर चल रही है। नैनावां, जजावर, रोटेदा, रामगंजबालाजी, बड़ानयागांव, बरूंधन, नमाना, कापरेन में सुबह से तेज बरसात हुई, जिसके चलते दुकानों व घरों में पानी घुस गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो