जय मीनेष के गूंजे जयकारे, कलश यात्रा में झलका उत्साह-देखे तस्वीरेंबूंदी. अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति के 21 वें वार्षिक उत्सव एवं श्रीमत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर रविवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ आजाद पार्क से शुरु हुई कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मत्स्य भगवान मंदिर पहुंची। महामंडलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज (शक्ïकरगढ़) की मौजूदगी में गीता भवन से विधिवत पूजा -अर्चना की गई। इससे पूर्व सुबह समाजबंधु पार्क में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाडा ने बताया कि कलश यात्रा से पूर्व आजाद पार्क में कलशों की बोली लगी। जहां पर प्रधान कलश जोधराज मीणा, मुख्य कलश सीता मीणा, नानी बाई का मायरो की मुरारीलाल मीणा के सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद कलश यात्रा शुरु हुई। जिसमें मत्स्य भगवान के जयकारों के बीच संगीतमय माहौल में समाज की महिला व युवतियां सज धजकर सिर पर 2100 कलश धारण कर आजाद पार्क से निकली। कलश यात्रा में स्वामी जगदीशपुरी महाराज बग्गी में विराजमान रहे। समाज के युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में युवा जय मत्स्य भगवान, जय मीनेष के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, छरकवाडा, रामेश्वर मीणा लाडपुर, आंनदीलाल मीणा, मनोज मीणा, महावीर मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज मीणा, रामस्वरूप मीणा, देवकरण, गोपाल मीणा, शहर अध्यक्ष छोटूलाल, राजू मीणा, बूंदी तहसील अध्यक्ष सौभाग्य मीणा, युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा आदि समाजबंधु शामिल थे। सोमवार को कथा वाचक अर्जुनराम महाराज (जोधपुर वाले) के द्वारा 12 से 4 बजे श्री मत्स्य भगवान मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा शुुरू होगी।
जय मीनेष के गूंजे जयकारे, कलश यात्रा में झलका उत्साह-देखे तस्वीरेंबूंदी. अखिल भारतीय मीणा समाज विकास समिति के 21 वें वार्षिक उत्सव एवं श्रीमत्स्य भगवान जयंती महोत्सव पर रविवार को शहर में कलश यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ आजाद पार्क से शुरु हुई कलश यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मत्स्य भगवान मंदिर पहुंची। महामंडलेश्वर स्वामी जगदीशपुरी महाराज (शक्ïकरगढ़) की मौजूदगी में गीता भवन से विधिवत पूजा -अर्चना की गई। इससे पूर्व सुबह समाजबंधु पार्क में एकत्रित हुए। जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा छरकवाडा ने बताया कि कलश यात्रा से पूर्व आजाद पार्क में कलशों की बोली लगी। जहां पर प्रधान कलश जोधराज मीणा, मुख्य कलश सीता मीणा, नानी बाई का मायरो की मुरारीलाल मीणा के सौभाग्य प्राप्त हुआ। इसके बाद कलश यात्रा शुरु हुई। जिसमें मत्स्य भगवान के जयकारों के बीच संगीतमय माहौल में समाज की महिला व युवतियां सज धजकर सिर पर 2100 कलश धारण कर आजाद पार्क से निकली। कलश यात्रा में स्वामी जगदीशपुरी महाराज बग्गी में विराजमान रहे। समाज के युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा के नेतृत्व में युवा जय मत्स्य भगवान, जय मीनेष के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा, छरकवाडा, रामेश्वर मीणा लाडपुर, आंनदीलाल मीणा, मनोज मीणा, महावीर मीणा, कार्यकारी अध्यक्ष जोधराज मीणा, रामस्वरूप मीणा, देवकरण, गोपाल मीणा, शहर अध्यक्ष छोटूलाल, राजू मीणा, बूंदी तहसील अध्यक्ष सौभाग्य मीणा, युवा अध्यक्ष मुकेश मीणा आदि समाजबंधु शामिल थे। सोमवार को कथा वाचक अर्जुनराम महाराज (जोधपुर वाले) के द्वारा 12 से 4 बजे श्री मत्स्य भगवान मंदिर में नानी बाई रो मायरो कथा शुुरू होगी।