सड़कों की सुधरेगी दशा
बजट घोषणा में एनएच 52 से हुवालिया, पगारा, ओधंधा, काछोला, नरसिंहपुरा, टीच का बरड़ा, मेण्डी तक 31 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य होगा। इस पर 31 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके अलावा पीपलदा कोटा में अंथड़ा से बनकाखेड़ा सम्पर्क सड़क का 2 करोड़ 97 लाख रुपए की लागत से निर्माण कार्य किया जाएगा।
रामसागर झील का होगा सौंदर्यीकरण
हिण्डोली के रामसागर झील का सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा। इसके लिए 15 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसमें यहां साइकिल टे्रक व पार्क का निर्माण करवाया जाएगा। गौरतलब है कि यहां के लोग रामसागर झील के सौंदर्यींकरण की लम्बे समय से मांग कर रहे थे। ऐसे में अब झील के सौंदर्यींकरण से यहां पर्यटन बढ़ेगा।
भीमलत में बनेगी लव-कुश वाटिका
बजट घोषणा में मुख्यमंत्री ने प्रत्येक जिले में वन क्षेत्रों व समीप के क्षेत्र को सम्मलित करते हुए एक-एक इको टूरिज्म लव कुश वाटिका विकसित करने की घोषणा की है। इसके लिए बूंदी जिले में भीमलत को शामिल किया गया है। इसके लिए यहां दो करोड़ रुपए खर्च कर वाटिका विकसित की जाएगी।
बूंदी की बावड़ियों का होगा कायाकल्प
बावड़ियों के लिए देश में पहचान बना चुके बूंदी शहर में ऐतिहासिक बावड़ियों का कायाकल्प होगा। वर्तमान में कई बावड़ियों को जीर्णाेद्धार की जरूरत है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने बजट घोषणा में बूंदी की अभयनाथ, नागर-सागर कुण्ड, भावल्दी, मीरागेट, मालनमासी, शुक्ल बावड़ी, बोहराजी का कुण्ड, मनोहर बावड़ी, क्लब बावड़ी, अनारकली की बावड़ी व पुलिस लाइन की बावड़ी का पुनरुद्धार करने की घोषणा की है। इसके अलावा कोटा, दौसा, जयपुर, टोंक में भी ऐतिहासिक बावडिय़ों का पुनरुद्धार किया जाएगा। सभी जगहों को मिलाकर कुल 20 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
ट्रीटमेंट प्लांट बनेंगे
सीवरेज सुविधा से वंचित 50 शहरों में फेकल स्लूज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की घोषणा की। इसमें बूंदी में कापरेन, केशवरायपाटन, नैनवां व इंद्रगढ़ में ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित होंगे। बजट घोषणा में प्रदेश के 68 शहरों में 600 करोड़ रुपए खर्च कर यह प्लांट बनाए जाएंगे।