scriptबाछोला व गुरजनिया गांव में कच्ची शराब पकड़ी , एक हजार लीटर वॉश व दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Raw Liquor, Excise Department, Bhatt | Patrika News
बूंदी

बाछोला व गुरजनिया गांव में कच्ची शराब पकड़ी , एक हजार लीटर वॉश व दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट

आबकारी विभाग व पुलिस के संयुक्त दल ने शुक्रवार शाम को नैनवां थाना क्षेत्र के बाछोला व गुरजनिया गांवों में हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां पकडकर एक हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट की।

बूंदीSep 19, 2020 / 11:16 am

Narendra Agarwal

बाछोला व गुरजनिया गांव में कच्ची शराब पकड़ी , एक हजार लीटर वॉश व दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट

बाछोला व गुरजनिया गांव में कच्ची शराब पकड़ी , एक हजार लीटर वॉश व दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट

नैनवां. आबकारी विभाग व पुलिस के संयुक्त दल ने शुक्रवार शाम को नैनवां थाना क्षेत्र के बाछोला व गुरजनिया गांवों में हथकढ़ शराब बनाने की भट्टियां पकडकर एक हजार लीटर से अधिक वॉश नष्ट की। मौके पर दो कच्ची शराब बनाने के लिए चल रही दो चालू भट्टियां व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट की गई। आबकारी विभाग नैनवां के वृत निरीक्षक माधाराम मेघवाल ने बताया कि आबकारी विभाग के विशेष निरोधात्मक अभियान के तहत नैनवां वृत के संवेेदनशील हथकढ प्रभावी गांवो बाछोला व गुरजनिया में कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दोनों गांवों में एक जार लीटर वॉश नष्ट की गई। दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट की गई। 12 बोतल हथकढ़ शराब भी जप्त की है। चालू भट्टियां जप्त करके चार मामले दर्ज किए गए। कार्रवाई करने में आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी रामसहाय नरेड़ा, नैनवां थाने के हैडकांस्टेबल बनवारीलाल, हंसराज सहित नैनवां व बूंदी का जाप्ता साथ था।

Home / Bundi / बाछोला व गुरजनिया गांव में कच्ची शराब पकड़ी , एक हजार लीटर वॉश व दो चालू व पांच पुरानी भट्टियां नष्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो