script

दसवीं का परिणाम जारी : राहुल व सुमित ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

locationबूंदीPublished: Jul 29, 2020 12:11:59 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम को जारी हुआ। बूंदी जिले का परिणाम 71.17 फीसदी रहा। इनमें छात्रों का परिणाम 69.01 एवं छात्राओं का परिणाम 73.82 फीसदी रहा। परिणाम जारी होने के साथ ही चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई।

दसवीं का परिणाम जारी : राहुल व सुमित ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

दसवीं का परिणाम जारी : राहुल व सुमित ने 97.67 प्रतिशत अंक लाकर किया जिले का नाम रोशन

बूंदी. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार शाम को जारी हुआ। बूंदी जिले का परिणाम 71.17 फीसदी रहा। इनमें छात्रों का परिणाम 69.01 एवं छात्राओं का परिणाम 73.82 फीसदी रहा। परिणाम जारी होने के साथ ही चहुंओर खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि इस बार जिले का राज्य स्तरीय सूची में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। जिला 32वें पायदान पर रहा। जिले में इस बार सर्वाधिक अंक नोताड़ा भोपत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र सुमित मेघवाल ने 97.67 प्रतिशत प्राप्त किए। पिता दुर्गाशंकर खेती करते हैं। इसी प्रकार कापरेन के संजय बाल उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राहुल राठौड़ ने भी 97.67 फीसदी अंक प्राप्त किए। राहुल के पिता हरिओम राठौड़ कस्बे में किराने की छोटी दुकान चलाते हैं।

परिणाम जारी होने पर छाई खुशी
बूंदी के बहादुर सिंह सर्किल स्थित डिफेन्स सैकण्डरी स्कूल का परिणाम सौ फीसदी रहा। प्रधानाध्यापक अर्पित रावत ने सभी को बधाई दी।
आदर्श विद्या मंदिर के भैया-बहनों का परिणाम में दबदबा रहा। बूंदी विद्या भारती के जिला सचिव उदय प्रकाश शर्मा ने बताया कि विद्या भारती की ओर से संचालित विद्यालयों का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा। सभी भैया बहनों का माला पहनाकर मुंह मीठा कराया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राधेश्याम शर्मा, प्रहलाद गौतम, हेमेंद्र कुमार गौतम, घासी लाल सैनी एवं रामावतार आदि मौजूद थे।
बाहरली बूंदी स्थित सनराइज का परिणाम सौ फीसदी रहा। यहां निदेशक मनीष अग्रवाल ने अव्वल आए छात्र-छात्राओं का मुंह मीठा कराया। संस्थान की अंजली शर्मा ने सर्वाधिक 93 फीसदी अंक प्राप्त किए।

खिले चेहरे, मिठाइयां बांटी
करवर. जरखोदा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, स्टूडेंट केरियर पब्लिक स्कूल, गोपाल विद्या निकेतन, आदर्श बाल विद्या मंदिर में परिणाम जारी होने के बाद खुशी छा गई।
भण्डेड़ा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में दसवीं बोर्ड परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शाला के कार्यवाहक प्रधानाचार्य रिंकू कुमार मीणा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।
कापरेन. कस्बे के राहुल राठौड़ ने दसवीं कक्षा में 97 फीसदी अंक हासिल किए। संजय बाल विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्र राठौड़ के अव्वल आने पर खुशी छा गई। राहुल के पिता हरिओम राठौड़ कस्बे में किराने की दुकान चलाते हैं।
गोठड़ा. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोठड़ा ने एक बार फिर गैर सरकारी विद्यालयों को पछाडकऱ सफलता का परचम लहराया। विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा दसवीं का छात्र धर्मराज सैनी ने दसवीं बोर्ड में 96.50 फीसदी अंक प्राप्त किए।

ट्रेंडिंग वीडियो