बूंदीPublished: Nov 08, 2021 08:14:03 pm
पंकज जोशी
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को अपराध गोष्ठी हुई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे अभियान पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए।
अच्छे कार्य पर मिलेगा पुरस्कार, लापरवाही पर होगी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक ने अपराध गोष्ठी में अधिकारियों को चेताया
बूंदी. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रविवार को अपराध गोष्ठी हुई। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक जय यादव ने पुलिस मुख्यालय की ओर से चलाये जा रहे अभियान पर सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने अच्छे कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को सम्मानित करने और कार्य में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही।
एसपी यादव ने कहा कि पुलिस उप अधीक्षक व सभी थानाधिकारियों को लंबे समय से पड़े पेंडिग प्रकरणों का निस्तारण, मालखाना प्रभारियों को पुराने माल का अधिक से अधिक निस्तारण करने, अवैध मादक पदार्थ, स्मैक, गांजा, चरस, हथकड़ शराब आदि के मुख्य सरगाना को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। लंबे समय से फरार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने, थानाधिकारियों को थाने पर आने वाले परिवादियों से अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या को तसल्ली से सुनकर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट, सीआरपीसी, जमीनी विवादों के मामले में कार्रवाई करें। थानाधिकारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट का चयन कर बढ़ती दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा।
अपराधी को दिलाओ सजा
गोष्ठी में अधिकारियों से केस ऑफिसर स्कीम में चयनित प्रकरणों में न्यायालय के जरिए सजा दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केस ऑफिसर के मामले में एक दिन पहले स्वयं पत्रावली के साथ कार्यालय में उपस्थित होकर चर्चा कर न्यायालय के जरिए इस पर विशेष ध्यान देकर अपराधी को सजा दिलाने की बात कही। बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही भामाशाह के सहयोग से सभी अपने-अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए भी कहा। गोष्ठी में अच्छे कार्य करने वाले पुलिसकर्मियोंं को भी पुरस्कृत किया गया।