scriptएक तरफा हो रहा मंडी तक यातायात, जाम के बन रहे हालात | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Sampark Road, Arhtiyas Sangh, Patchw | Patrika News

एक तरफा हो रहा मंडी तक यातायात, जाम के बन रहे हालात

locationबूंदीPublished: Jan 10, 2022 05:37:14 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सडक़ पर हो रहे पेचवर्क का कार्य अधीक्षण अभियंता की निर्देशों के बाद भी नहीं हुआ।

एक तरफा हो रहा मंडी तक यातायात, जाम के बन रहे हालात

एक तरफा हो रहा मंडी तक यातायात, जाम के बन रहे हालात

रामगंजबालाजी. कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सडक़ पर हो रहे पेचवर्क का कार्य अधीक्षण अभियंता की निर्देशों के बाद भी नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवारती कृषि उपज मंडी की संपर्क सडक़ पर भैरूजी का बरडा से लेकर नानकपुरिया गांव तक आधा किलोमीटर की दूरी में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा जगह गड्ढे हो गए। इससे वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई। आए दिन दुर्घटनाएं होने का अंदेशा बना रहने लग गया। इस मामले को लेकर लगभग 1 माह पहले कृषि विपणन के अधीक्षण अभियंता ने ठेकेदार को सडक़ की मरम्मत करने के निर्देश दिए थे। साथ ही अभियंता ने मौके पर पहुंचकर सडक़ का जायजा लिया था, बावजूद पेचवर्क शुरू नहीं हुआ।
इस मार्ग पर वाहन निकालने के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक मिट्टी में फंसने के बाद जाम के हालात बने रहने लग गए। इधर, इस मामले में आढ़तिया संघ सचिव सुनील शृंगी, हम्माल संघ अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया कि जल्द पेचवर्क का काम नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा।

कार्यकारिणी का गठन
नैनवां. अखिल भारतीय रैगर महासभा के नैनवां तहसील अध्यक्ष प्रभुलाल नोगिया ने तहसील कार्यकारिणी का विस्तार किया। कार्यकारिणी में दुर्गालाल भरण्डिया बांसी, नंदकिशोर वर्मा करवर, छोटूलाल वर्मा खोड़ी को उपाध्यक्ष, कैलाशचंद नोगिया नैनवां महामंत्री, कन्हैयालाल वर्मा देई मंत्री, हेमंतकुमार नोगिया नैनवां कोषाध्यक्ष, बाबूलाल नोगिया नैनवां संगठनमंत्री, दौलतराम तलवास, राजूलाल सिंघाडिश देई सह संगठनमंत्री, बाबूलाल वर्मा दुगारी प्रचार मंत्री, महावीर वर्मा गुढादेवजी सह प्रचारमंत्री, राकेश वर्मा सूंसा सामाजिक एवं संस्कृति मंत्री, कन्हैयालाल आलोरिया व श्रवणलाल मराडिय़ा नैनवा प्रवक्ता, गोपाललाल खोडी सहप्रवक्ता, गजेन्द्रकुमार एडवोकेट बांसी विधिसलाहकार, पार्षद रामबाबू वर्मा, चन्द्रमोहन नोगिया, मोहनलाल तगाया, रामनाथ रैगर, ओमप्रकाश नोगिया एवं मनोज आलोरिया कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो