scriptकक्षा-कक्षों के गेट पर शराब के पव्वे देख आक्रोशित हुए विद्यार्थी | Bundi news, Bundi rajasthan news, school,Classrooms,alcohol,Angry,Stud | Patrika News

कक्षा-कक्षों के गेट पर शराब के पव्वे देख आक्रोशित हुए विद्यार्थी

locationबूंदीPublished: Sep 25, 2019 12:12:43 pm

भण्डेड़ा. क्षेत्र में गुढासदावृर्तिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्षों के गेट पर बुधवार को शराब के पव्वे नजर आए तो छात्र-छात्राओं में आक्रोश हो गया व ग्राम पंचायत पर पहुंचकर सरपंच का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।

कक्षा-कक्षों के गेट पर शराब के पव्वे देख आक्रोशित हुए विद्यार्थी

कक्षा-कक्षों के गेट पर शराब के पव्वे देख आक्रोशित हुए विद्यार्थी

भण्डेड़ा. क्षेत्र में गुढासदावृर्तिया के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा कक्षों के गेट पर बुधवार को शराब के पव्वे नजर आए तो छात्र-छात्राओं में आक्रोश हो गया व ग्राम पंचायत पर पहुंचकर सरपंच का घेराव कर ज्ञापन दिया गया।
जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं ने बताया कि बुधवार को सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो कक्षाकक्षों के गेट के सामने शराब के पव्वे पड़े हुए थे। यह समस्या हर रोज आ रही है। बैग रखने से पहले गेट पर पडे शराब के पव्वे को हटाना पड़ता है। इस समस्या को पहले भी शाला के प्रधानाचार्य को भी बताया गया है। मगर समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। आज इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत पर पहुंचे है व आक्रोश जताते हुए सरपंच को ज्ञापन देकर चार दिन में समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। छात्रों का कहना है कि विद्यालय के कक्षाकक्षों के गेट पर नशीले पदार्थों के सेवन करने वाले लोगों पर रोक लगाए नही तो हमें विद्यालय के ताला लगाकर उग्र आंदोलन करना पड़ेगा।
इधर सरपंच का कहना है कि छात्र-छात्राओं की समस्या जायज है। परिसर में पव्वे हमें दिखाए है इस समस्या से जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक व उपखण्ड अधिकारी को लिखित में देकर अवगत करवाया जाएगा इस समस्या पर रोक लगाई जाएगी। खुशबू चोपदार, सरपंच गुढासदावृर्तिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो