बूंदी टीम ने कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास
बूंदी. राजस्थान टीम ने 40 वीं सीनियर नेशनल शूङ्क्षटग बॉल चैंपियनशिप अबोहर पंजाब में कांस्य पदक जीता। टीम का चयन 20 मार्च को ट्रॉयल रखकर बूंदी में किया गया था। 39 वीं सब जूनियर चैंपियनशिप गाजियाबाद यूपी में हुई थी जिसमें गोल्ड मेडल जीता था। 40 वीं जूनियर बॉयज चैंपियनशिप नासिक में रजत पदक जीता। सीनियर बॉयज फेडरेशन कप बोधगया बिहार में भी टीम ने कांस्य पदक जीता। प्रदेश उपाध्यक्ष हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि टीम में बूंदी के सोनू उर्फ उमेश चरण गौतम एवं शुभम शर्मा ने अच्छा प्रदर्शन किया।
स्नेह मिलन समारोह में हुए शामिल
बूंदी. मोती नगर विकास समिति की ओर से हुए स्नेह मिलन समारोह में मुख्य अतिथि सभापति मधु नुवाल थी। अध्यक्षता पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पार्षद देवराज गोचर थे। मोती नगर में सीवरेज कम्पनी व चम्बल पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सडक़ों को ठीक कराने की मांग रखी। इस दौरान समिति के अध्यक्ष अशोक, उपाध्याय संजय शर्मा, राकेश कुमार, प्रेमशंकर सोनी आदि मौजूद थे।