बूंदी

शुरू करवाई सीपेज ड्रेन की सफाई, अब नहीं भरेगा खेतों में पानी

नगरपालिका के वार्ड अड़ीला में रेलवे फाटक के समीप से निकल रही सीपेज ड्रेन की शनिवार को जिला कलक्टर के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सफाई कार्य शुरू करवाया।

बूंदीJun 07, 2020 / 12:12 pm

Narendra Agarwal

शुरू करवाई सीपेज ड्रेन की सफाई, अब नहीं भरेगा खेतों में पानी

कापरेन. नगरपालिका के वार्ड अड़ीला में रेलवे फाटक के समीप से निकल रही सीपेज ड्रेन की शनिवार को जिला कलक्टर के निर्देश पर पालिका प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से सफाई कार्य शुरू करवाया। पालिका अधिशासी अधिकारी नरेश कुमार राठौर ने बताया कि अड़ीला में रेलवे फाटक के दूसरी ओर बस्ती में निकल रही सीपेज ड्रेन को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को समस्या से अवगत कराया था। जिसके बाद उपखंड अधिकारी द्वारा मौका निरीक्षण कर ड्रेन की सफाई करवाने और अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए थे। शनिवार को नायब तहसीलदार की मौजूदगी में फाटक के समीप से सफाई कार्य शुरू करवाया गया हैं। इस दौरान नगरपालिका, सिंचाई व रेलवे विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि ड्रेन पर मुख्य रास्ते के समीप कई जगह अतिक्रमण होने व बम्बूल आदि होने से ड्रेन अवरुद्ध हो रही हैं। वहीं ड्रेन रेलवे की सीमा से लगी होने से सफाई के दौरान रेलवे की केबल आदि के कटने की समस्या आ रही थी। जिसे देखते हुए रेलवे के अधिकारियों की स्वीकृति के बाद कर्मचारियों की मौजूदगी में सफाई कार्य शुरू करवाया गया हैं। उधर ग्रामीणों ने बताया कि सफाई नहीं होने से बरसाती पानी भर जाता हैं। खेतों में पानी की निकासी नहीं होने से फसल भी नष्ट हो जाती है।

Home / Bundi / शुरू करवाई सीपेज ड्रेन की सफाई, अब नहीं भरेगा खेतों में पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.