scriptशोभायात्रा में अखाड़ेबाजों ने दिखाए करतब, हवनकुडों में दी आहुतियां | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Shobhayatra, Feat, Ahutian, Havan Ku | Patrika News

शोभायात्रा में अखाड़ेबाजों ने दिखाए करतब, हवनकुडों में दी आहुतियां

locationबूंदीPublished: Feb 17, 2020 12:22:09 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

खेडिय़ा दुर्जन गांव में रविवार को देवनारायण भगवान की वार्षिक पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाजबंधु भगवान देवनारायण का विमान लेकर

शोभायात्रा में अखाड़ेबाजों ने दिखाए करतब, हवनकुडों में दी आहुतियां

शोभायात्रा में अखाड़ेबाजों ने दिखाए करतब, हवनकुडों में दी आहुतियां

नोताड़ा. खेडिय़ा दुर्जन गांव में रविवार को देवनारायण भगवान की वार्षिक पूर्णाहुति कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाजबंधु भगवान देवनारायण का विमान लेकर चल रहे थे। रास्ते में अखाड़ेबाजों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। शोभायात्रा देवनारायण भगवान के मन्दिर से शुरू हुई, जो गांव के प्रमुख मार्गो से होती हुई वापस भगवान देवनारायण के मन्दिर पहुंची। यहां मुख्य यजमानों ने हवनकुण्डों में आहुतियां दी। बाद में प्रसादी वितरित कि गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवा भडक़ थे व अध्यक्षता रोटेदा सरपंच रामलाल गुर्जर ने की। विशिष्ट अतिथि सुनगर सरपंच महावीर गुजर व गेण्डोली के पूर्व सरपंच धन्नालाल गुर्जर रहे। समाज के देवप्रकाश गोचर, नन्दकिशोर गोचर, रामबिलास गोचर व राजू गोचर ने अतिथियों का आभार जताया।
आकोदा. बोरदा गांव में रविवार को सप्तमी के अवसर पर भगवान देवनारायण की कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा चारभुजा मंदिर से शुरू होकर गांव के प्रमुख रास्तों से होकर देवनारायण मंदिर प्रांगण में पहुंची। मंदिर प्रांगण में मंत्रो‘चारण के साथ यज्ञ में आहुतियां दी गई। शाम को जागरण का आयोजन किया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो