बूंदी

दुकान में आग, छह लाख के जूते-चप्पल जलकर राख

क्षेत्र के गुढ़ादेवजी गांव में आग लगने से शूज चप्पलों की दुकान जलकर राख हो गई। आग से करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया।

बूंदीApr 06, 2020 / 11:24 pm

Narendra Agarwal

दुकान में आग, छह लाख के जूते-चप्पल जलकर राख

नैनवां.क्षेत्र के गुढ़ादेवजी गांव में आग लगने से शूज चप्पलों की दुकान जलकर राख हो गई। आग से करीब 6 लाख रुपए का नुकसान हो गया।
यहां गुढादेवजी निवासी बिरधीलाल नागर इसी दुकान से अपनी आजीविका चला रहा था। दुकान 22 मार्च से बंद थी। दुकान में हुए शॉटसर्किट से लगी आग ने बिरधीलाल के अरमानों को भी जला डाला। रविवार रात को दुकान से धुआं उठता दिखा तो खोलकर देखा।तब भीतर लपटें उठती दिखी। आस-पास के लोगों ने जमा होकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। तब देर तक किए प्रयासों के बाद आग बुझी। पीडि़त ने सोमवार सुबह नैनवां पुलिस को रिपोर्ट सौंपी।
आग से चारा जलकर हुआ राख, मकान में आई दरारें
हिण्डोली. कस्बे के भैरूजी के बरड़े में रविवार देर रात को एक खेत में रखा चार ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरतिया निवासी सोहन लाल तेली के खेत में चारा रखा था। जिसमें से रात को लपटें उठती दिखाई पड़ी।तब आस-पास के लोग दौड़े, लेकिन चारा जलकर राख हो गया।

Home / Bundi / दुकान में आग, छह लाख के जूते-चप्पल जलकर राख

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.