महिलाओं में दिखा उत्साह, 55 यूनिट रक्तदान
जेसीआई बूंदी ऊर्जा की ओर से शनिवार को यहां रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्तदान हुआ।

महिलाओं में दिखा उत्साह, 55 यूनिट रक्तदान
बूंदी. जेसीआई बूंदी ऊर्जा की ओर से शनिवार को यहां रेडक्रॉस भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें 55 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान के प्रति उत्साह देखा गया। सभापति मधु नुवाल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभाकर विजय व रेडक्रॉस सचिव अशोक विजय ने शिविर की शुरुआत की। प्रोजेक्ट डायरेक्टर एकता जैन, सलोनी तापडिय़ा व मंजू युगल ने अतिथियों का स्वागत किया।
सपत्नीक किया रक्तदान
शिविर में संस्था के 7 जनों ने सपत्नीक रक्तदान किया। अनुकृति -वर्धन विजय, नितिका-सिद्धार्थ माथुर, सलोनी-लखन तापडिय़ा, शिल्पा-गौरव अरोड़ा, अमीषा-भारत अरोड़ा, संगीता- गिरी जाट, ललिता-नितिन जैन ने रक्तदान किया। इसके अलावा संस्था की सदस्य अंकिता नुवाल, कविता नुवाल, सोनिया झंवर, पूनम बिरला, ख्याति भंडारी, मोनिका आनंद, शालिनी अरोड़ा ने भी रक्तदान किया। लॉयस क्लब अध्यक्ष निशांत नुवाल व पर्यटन अधिकारी विवेक जोशी ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया।
रोडवेज बस चालू करने की मांग
झालीजी का बराना. केशवरायपाटन प्रधान वीरेन्द्र सिंह हाड़ा ने शुक्रवार को परिवहन मंत्री, जिला कलक्टर व आगार प्रबंधक को ज्ञापन देकर चौंतरा का खेड़ा से बूंदी के बीच रोडवेज बस को चालू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि इस बस को बंद हुए करीब एक वर्ष होने को आया। जिससे दो दर्जन गांव के ग्रामीण जिला मुख्यालय तक पहुंचने में परेशानी झेल रहे हैं। लोगों को मजबूरी में निजी वाहनों से यात्रा करनी पड़ रही है। शीघ्र ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अनिरुद्ध सिंह हाड़ा, बोरदा काछियान के उप सरपंच महेन्द्र सिंह, वार्ड पंच भंवर सिंह हाड़ा, राम सिंह हाड़ा, बृजराज सिंह हाड़ा आदि शामिल थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज