scriptपौथी यात्रा के साथ श्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Shyam Baba, Pran Pratishtha, Kalash | Patrika News

पौथी यात्रा के साथ श्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

locationबूंदीPublished: Jan 23, 2020 11:13:34 am

Submitted by:

Narendra Agarwal

कस्बे के चारभुजा चौक में नवनिर्मित श्याम बाबा के मन्दिर में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में श्याम बाबा की प्रतिमा का 6 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया।

पौथी यात्रा के साथ श्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

पौथी यात्रा के साथ श्याम प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू

नैनवां. कस्बे के चारभुजा चौक में नवनिर्मित श्याम बाबा के मन्दिर में श्याम मित्र मंडल के तत्वावधान में श्याम बाबा की प्रतिमा का 6 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव बुधवार से शुरू हो गया। पहले दिन पौथी यात्रा के साथ श्याम कथा शुरू हुई। दोपहर 12 बजे चारभुजा मन्दिर से पौथी यात्रा प्रारम्भ हुई, जो सदर बाजार होते हुए कथा स्थल पुराने चंदन टाकीज पहुंची। यहां दोपहर एक बजे श्याम कथा शुरू हुई। श्याम कथा का वाचन कुमार गिरिराज शरण करेंगे। महोत्सव के तहत गुरुवार सुबह कलशयात्रा निकाली जाएगी। नीलकंठ महादेव मन्दिर से कलश यात्रा प्रारम्भ होगी, जो गढ़पोल दरवाजा, दपोला, सदर बाजार होती होती हुई यज्ञ स्थल पर पहुंचेगी। 24 जनवरी को गणेश, मातुका, वास्तु मंडल पूजन, क्षेत्रपाल प्रधान पीठस्थ स्थापना, हवन होगा। 25 व 26 जनवरी को श्याम भजन संध्या का आयोजन होगा। 25 को आयोजित भजन संध्या में भजन गायक चेतन दाधीच, डीएल भारती व राजेन्द्र अग्रवाल और 26 को आयोजित भजन संध्या में विख्यात भजन गायक राजू बावरा आगरा व ऋतु पांचाल दिल्ली भजनों की प्रस्तुति देंगे। 27 जनवरी को श्याम प्रतिमा की नगर भ्रमण के बाद प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा यज्ञाचार्य हनुमान प्रसाद शास्त्री द्वारा की जाएगी।

ट्रेंडिंग वीडियो