scriptछात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कहा कॉलेज में व्याख्याता लगाओ | Bundi News, Bundi Rajasthan News, students, administration, sloganeeri | Patrika News
बूंदी

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कहा कॉलेज में व्याख्याता लगाओ

बीएजेएम महाविद्यालय में खाली पड़े अंग्रेजी, लोक प्रशासन व कम्प्यूटर के व्याख्याताओ की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के ताला लगा दिया और बाहर धरने पर बैठ

बूंदीSep 20, 2019 / 01:23 pm

Narendra Agarwal

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कहा कॉलेज में व्याख्याता लगाओ

छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन, कहा कॉलेज में व्याख्याता लगाओ

नैनवां. बीएजेएम महाविद्यालय में खाली पड़े अंग्रेजी, लोक प्रशासन व कम्प्यूटर के व्याख्याताओ की नियुक्ति सहित अन्य मांगों को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज के ताला लगा दिया और बाहर धरने पर बैठ गए। कालेज छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष गोस्वामी, उपाध्यक्ष अंतिमा मीणा, महासचिव पार्वती नागर सहित अन्य पदाधिकारियों ने कॉलेज पहुंचकर कक्षाओं का बहिष्कार करवा दिया। उसके बाद कॉलेज के ताला लगाकर धरना देकर बैठ गए। छात्रों ने तीनों विषयों के व्याख्यता लगाने, ऐच्छिक विषयों में परिवर्तन कर दुबारा सूची चस्पा करने सहित अन्य मांगों को लेकर नारेबाजी की।
हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
बूंदी. युवा कांगे्रस अध्यक्ष चेतराम मीणा पर हमला करने वाले आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजेन्द्र प्रदेश युवा कांगे्रस कार्यकर्ताओं ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। शहर अध्यक्ष यासीन कुरैशी एवं एनएसयूआई प्रदेश सचिव हितेश खींची ने बताया कि हमले के आरोपियों के संबंध में परिवाद दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने से आरोपियों ने हमला कर दिया। ज्ञापन देने वालों में छात्र संघ अध्यक्ष कैलाश गुर्जर, महासचिव महेन्द्र मीणा, रामस्वरूप गुर्जर, आदिल कुरेशी, आकाश जाट, धमेन्द्र चौहान आदि शामिल थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो