राशन सामग्री दिलाओ, ओलावृष्टि का नहीं मिला मुआवजा
आमली ग्राम पंचायत के जवाहर नगर (बिजनावर) के ग्रामीणों ने राशन सामग्री वितरण एवं ओलावृष्टि के मुआवजे को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।

राशन सामग्री दिलाओ, ओलावृष्टि का नहीं मिला मुआवजा
बूंदी. आमली ग्राम पंचायत के जवाहर नगर (बिजनावर) के ग्रामीणों ने राशन सामग्री वितरण एवं ओलावृष्टि के मुआवजे को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में यूथ कांग्रेस कोटा-बूंदी लोकसभा सचिव देवेन्द्र बैरवा ने बताया कि ग्राम पंचायत आमली मुख्यालय स्तर पर दो राशन की दुकानें है। जो पंचायत मुख्यालय पर ही संचालित होती है, लेकिन आमली पंचायत के गांव जवाहर नगर (बिजनावर) में अधिक जनसंख्या होने एवं आदर्श गांव की श्रेणी में होने के कारण जवाहर नगर में ही राशन सामग्री का वितरण किया जाता था। जिससे ग्रामवासियों को सुविधा थी। जिसे मार्च 2021 से ही उक्त गांव से हटा दिया। ग्रामीणों ने वर्ष 2019 में हुई ओलावृष्टि का मुआवज देने की भी मांग रखी। इस दौरान अखिल भारतीय बैरवा महासभा के उपाध्यक्ष पप्पूलाल बैरवा, महासभा के प्रवक्ता शंकरलाल बैरवा, युवा महासभा के तहसील अध्यक्ष जितेन्द्र जारवाल, रामरतन, रामकिशन, सुखेन्द्र बैरवा, उपसरपंच कंवरलाल आदि मौजूद थे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज