scriptटेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी, किसानों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को बताई समस्या | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Tail area,The water is not reaching,F | Patrika News

टेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी, किसानों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को बताई समस्या

locationबूंदीPublished: Feb 22, 2020 11:50:18 am

नोताडा. डगारिया वितरिका के टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचने के कारण गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन किया।

टेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी, किसानों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को बताई समस्या

टेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी, किसानों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को बताई समस्या

टेल क्षेत्र में नहीं पहुंच रहा पानी, किसानों ने प्रदर्शन कर उपखंड अधिकारी को बताई समस्या
नोताडा. डगारिया वितरिका के टेल क्षेत्र में पानी नहीं पहुंचने के कारण गुरुवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। दो घंटे तक विभाग का कोई अधिकारी नहीं पहुंचने पर किसान उपखंड अधिकारी के पास पहुंचे और समस्या से अवगत कराया। इस दौरान नोताड़ा माइनर अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, डगारिया डिस्ट्रिब्यूटरी अध्यक्ष भोलू सिंह, रैबारपुरा सरपंच प्रदीप कोहरिया, नोताडा सरपंच रामदेव पहाडिया, बलराम मालव, दुलीचन्द रायका, किसान धन्नालाल मीणा, मुकेश बोहरा, महावीर मीणा आदि मौजूद थे।

टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी, किसान परेशान
बडाखेडा. टेल क्षेत्र में क्षमता के अनुरूप जलप्रवाह नहीं होने से टेल क्षेत्र कीअधिकांश माइनर सूख गई। एक पखवाड़ा हो गया, नहरों में पानी नहीं आया। बड़ाखेडा, माखीदा, बसवाडा, पापडी, पीपल्दा, जाडला, खरायता में अधिकांश खेत पर किसानों की परेशानी बढ़ गई।किसानों ने बताया कि यदि पानी नहीं मिला तो फसलें सूख जाएंगी।बडाखेडा सरपंच प्रदीप सिंह हाडा, माखीदा सरपंच रमेश पालीवाल, बसवाडा सरपंच गिरिराज मीणा, पापडी उपसरपंच महावीर मीणा, पवन मीणा ने बताया कि नहरों में पानी पहुंचे, ऐसा नहीं होने पर किसान बर्बाद हो जाएंगे।

ट्रेंडिंग वीडियो