बूंदीPublished: Dec 31, 2021 07:38:11 pm
पंकज जोशी
अखिल भारतीय बैरवा महासभा की नैनवां तहसील शाखा द्वारा गुरुवार को बैरवा दिवस पर महर्षि बालीनाथ जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया।
प्रतिभाओं व भामाशाहों को सम्मानित किया
बैरवा समाज ने आयोजित किया महर्षि बालीनाथ जयंती समारोह
नैनवां. अखिल भारतीय बैरवा महासभा की नैनवां तहसील शाखा द्वारा गुरुवार को बैरवा दिवस पर महर्षि बालीनाथ जयंती व प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया। मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता सीएल प्रेमी, विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय बैरवा महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभुदयाल लोरतिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष बजरंगलाल आर्य, जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश फौजी थे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलकुमार मरमिट ने की। महामंत्री व सहायक लेखाधिकारी, मोहनलाल बैरवा, प्रधानाचार्य हरजीलाल बैरवा, रमेशकुमार बंशीवाल, भीम आर्मी के उपाध्यक्ष लक्ष्मण देवपुरा, पंचायत समिति सदस्य मोहनलाल गोमे, सरपंच आशाराम बैरवा आदि विशेष अतिथि थे। समारोह में वक्ताओं ने कुरीतियां बंद करने पर जोर दिया। सचिव गिरिराज बैरवा ने बताया कि समारोह में महर्षि बालीनाथ छात्रावास में तीन भामाशाहों राजूलाल ठेकेदार, रामप्रकाश बैरवा व व्याख्याता रामनिवास बैरवा ने एक-एक कमरा निर्माण की घोषणा की, जिनको भी सम्मानित किया। समारोह में सौ से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया।
नोताड़ा . घाट का बराना रेलवे स्टेशन में बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से महर्षि बालीनाथ जयंती को बैरवा दिवस के रूप में मनाया गया। मुख्य अतिथि सरपंच कृष्ण मुरारी मीणा थे। उन्होंने समाज में व्याप्त अंधविश्वास और कुरीतियों को त्यागने की बात कही। विशिष्ट अतिथि उपसरपंच प्रदीप जैन थे। समिति अध्यक्ष दुर्गा लाल बैरवा, अध्यापक राकेश बैरवा ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर नितेश शर्मा, रमण शर्मा, दीनदयाल आदि मौजूद रहे।