scriptशिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Teachers,Vehicle rally,Display,Rajast | Patrika News
बूंदी

शिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नैनवां उपशाखा के तत्वावधान में नैनवां क्षेत्र के शिक्षकों ने केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ता देने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर बुधवार शाम को वाहन रैली निकाली व उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।

बूंदीDec 11, 2019 / 08:37 pm

पंकज जोशी

शिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

शिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

नैनवां. राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की नैनवां उपशाखा के तत्वावधान में नैनवां क्षेत्र के शिक्षकों ने केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ता देने व पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर बुधवार शाम को वाहन रैली निकाली व उपखंड अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन किया। शाम साढ़े चार बजे शिक्षक बूंदी रोड स्थित बटवाडिय़ा की टेक पर एकत्रित हुए। यहां से वाहन रैली के साथ बूंदी रोड, देईपोल तिराहा, तहसील कार्यालय के सामने होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को दिया। ज्ञापन में बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन राज्य सरकार ने राज्य कर्मचारियों के लिए अभी तक महंगाई भत्ता बढाने की घोषणा नही की है। इस दौरान शिक्षक संघ के जिला सभाध्यक्ष राजाराम मीणा, जिला उपाध्यक्ष भंवरलाल मीणा, आलोक जैन, राधेश्याम मीणा, नैनवां उपशाखा अध्यक्ष सुगनचंद मीणा, मंत्री सत्यनारायण नागर, महिला उपाध्यक्ष शबाना अख्तर, महिला मंत्री रूचिका वर्मा, कोषाध्यक्ष नाथूलाल बैरवा, मीडिया प्रभारी पंकज जैन, जिला महासमिति सदस्य ज्ञानचंद जैन, महेश शर्मा, देवलाल गुर्जर, सीताराम नागर आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bundi / शिक्षकों ने वाहन रैली निकाल कर किया प्रदर्शन

ट्रेंडिंग वीडियो