scriptतकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Technical staff submitted memorandum, | Patrika News
बूंदी

तकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग

राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को विद्युतकर्मियों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर एक वर्ष का बिलिंग इन्सेंटिव भुगतान की मांग की।

बूंदीOct 20, 2020 / 08:46 pm

पंकज जोशी

तकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग

तकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग

तकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग
लाखेरी. राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन के तत्वावधान में सोमवार को विद्युतकर्मियों ने सहायक अभियंता को ज्ञापन सौंपकर एक वर्ष का बिलिंग इन्सेंटिव भुगतान की मांग की। सहायक अभियंता मुकेश चौहान को सौंपे ज्ञापन में बताया कि तकनीकी कर्मचारियों के एक वर्ष से बिलिंग इन्सेंटिव का भुगतान नहीं हो रहा, जबकि जिले के कई उपखण्डों में इन्सेंटिव व पीएल सरेंडर का भुगतान किया जा चुका है। जीएसएस पर वर्तमान में दो कर्मचारियों की डयूटी लगा रखी है, जबकि उपखण्ड कार्यालय पर तकनीकी कर्मचारियों को लगा रखा है। उन कर्मचारियों को फील्ड में लगाया जाए। कर्मचारियों ने तीन दिन में मांगों पर ध्यान नहीं देेने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है। इस दौरान उपखण्ड अध्यक्ष विनोद कुमार सैनी सहित कई तकनीकी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

नहीं मिल रहे मजदूर
आकोदा. क्षेत्र में इन दिनों किसान खेतों में फसलों की कटाई में लगे हुए हैं। लेकिन फसल कटाई के लिए मजदूर नहीं मिल रहे। इस बार मजदूर नहीं मिलने से किसानों को कटाई में परेशानी हो रही है।

Home / Bundi / तकनीकी कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, बिलिंग इन्सेंटिव के भुगतान की मांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो