scriptतीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Teej fair now,Will see online | Patrika News

तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे

locationबूंदीPublished: Aug 06, 2020 07:02:07 pm

कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हुए तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे।

तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे

तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे

तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे
बूंदी. कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित हुए तीज मेले को अब ऑनलाइन देख सकेंगे। बुधवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने www.bundionline.com वेबसाइट की शुरुआत की। वेब साइट ‘तीज फेस्टिवल’ में रियासतकालीन तीज फोटो के साथ पिछले आयोजनों को सजाया गया। इस अवसर पर एडीएम अमानुल्ला खान, एसडीएम पूजा सक्सेना भी मौजूद रही। छायाकार नारायण मण्डोवरा के फोटो से जोनेश सोलंकी ने इसे तैयार किया।


नैनवां में नहीं निकलेगी कजली तीज की सवारी
नैनवां. कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष नैनवां में कजली तीज माता केे दो दिवसीय सवारी नहीं निकाली जाएगी। नैनवां में कई दशकों से सवारी का आयोजन होता आ रहा है। पहले दिन नवलसागर पार्क व दूसरे दिन कनकसागर तालाब पर कजली तीज विहार को निकलती रही है। यह पहला अवसर है कि कजली तीज माता की सवारी का आयोजन नहीं हो रहा। नगरपालिका के कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी मोतीशंकर नागर ने बताया कि हर वर्ष नगरपालिका द्वारा निकाली जाने वाली कजली तीज की सवारी का आयोजन कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो