scriptखेतों में भरे पानी को निकालने में जुटे किसान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,The fields,Filled water,Engaged in re | Patrika News

खेतों में भरे पानी को निकालने में जुटे किसान

locationबूंदीPublished: Feb 18, 2020 01:11:54 pm

दौलाड़ा व अंधेड़ वितरिकाओं मेंं ओवरफ्लो से गेहूं की फसल में भरे पानी को निकालने का कार्य किसान करने में जुटे हैं।

खेतों में भरे पानी को निकालने में जुटे किसान

खेतों में भरे पानी को निकालने में जुटे किसान

खेतों में भरे पानी को निकालने में जुटे किसान
रामगंजबालाजी. दौलाड़ा व अंधेड़ वितरिकाओं मेंं ओवरफ्लो से गेहूं की फसल में भरे पानी को निकालने का कार्य किसान करने में जुटे हैं। जानकारी के अनुसार अंधेड़ वितरिका में शानिवार को लालपुरा गांव के निकट दीवारें छलकने से कई किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल में पानी भर गया था। जिससे किसानों ने ट्यूबवैल लगाकर वापस नहर में डालकर फसल को बचाने का जतन शुरू किया है। वही दूसरी ओर दौलाड़ा वितरिका में कुछ दिनों पूर्व बागदा गांव के निकट भी ओवरफ्लो होने से खेतों में गेहूं की फ सल में पानी भर गया था। सारा पानी बहकर ड्रेनो में किशनपुरा के निकट होकर बम्बोरी तक खेतों में भर गया था। अब किसान डीजल इंजन लगाकर खेतों में भरे पानी को वापस नहर में डाल रहे हैं।
फ सलों को पानी नहीं मिलने से किसानों में रोष
-हेड पर जाकर किसानों ने किया प्रदर्शन
बड़ाखेड़ा. टेल पर नहरी पानी पहुंचने की मांग को लेकर सोमवार को बड़ाखेड़ा के किसानों ने गुहाटा हेड पर जाकर विरोध प्रदर्शन किया। किसान व वार्ड पंच विष्णु महावर के नेतृत्व में किसानों ने बड़ाखेड़ा माइनर का गेट बंद मिलने पर विरोध जताया। किसान सोनू मीणा ने बताया कि टेल क्षेत्र में दूसरे पानी के लिए किसान मांग कर रहें हैं। पानी के अभाव में फ सल पीली पडऩे लगी है, लेकिन प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है। किसान मुकेश सेवदा ने बताया कि किसानों को केवल एक बार ही नहरी पानी मिला है, जबकि फ सलों में तीन से चार बार सिंचाई की आवश्यकता है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को खेतों पर लाकर सूखती फ सलें दिखाकर स्थिति से अवगत करवाया है। उधर अभियंता का कहना था कि बड़ाखेड़ा माइनर की नहर में जेसीबी चलाकर सफ ाई का काम शुरू करवाया है। सफाई पूरी होते ही पानी छोड़ दिया जाएगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो