scriptखेतों में भरा पानी तो खाट में रखकर काट रहे फसल | Bundi news, Bundi rajasthan news, The fields,Water,crop,excess rain,Fa | Patrika News

खेतों में भरा पानी तो खाट में रखकर काट रहे फसल

locationबूंदीPublished: Oct 01, 2019 09:08:43 pm

अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ की फसल विशेषकर सोयाबीन फसल में उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पककर लगभग तैयार है, लेकिन पिछले दिनों लगातार भारी बारिश होने से किसानों को पकी हुई सोयाबीन फसल काटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

खेतों में भरा पानी तो खाट में रखकर काट रहे फसल

खेतों में भरा पानी तो खाट में रखकर काट रहे फसल

जजवार. अतिवृष्टि से किसानों की खरीफ की फसल विशेषकर सोयाबीन फसल में उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। क्षेत्र में सोयाबीन की फसल पककर लगभग तैयार है, लेकिन पिछले दिनों लगातार भारी बारिश होने से किसानों को पकी हुई सोयाबीन फसल काटने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी और कीचड़ होने से किसान नहीं पहुंच पा रहे। इसलिए धरतीपुत्र अब खेतों में फसल के बीच खाट रखकर अपनी बची फसल को काटकर रखकर बचाने का जुगाड़ कर रहे है।
इस बार बारिश से किसानों को उम्मीद बंधी थी कि उत्पादन अच्छा होगा। क्षेत्र में एक हजार से अधिक हैक्टेयर में सोयाबीन की फसल बोयी गई, लेकिन अतिवृष्टि के कहर ने पकी हुई सोयाबीन को काटने में किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। सोयाबीन की फसल को काटने के लिए बाहरी क्षेत्र से मजदूर भी आ गए हैं, लेकिन खेत में पानी होने की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोयाबीन की फली से लदे पौधे पानी में डूबे हुए है। बारिश से सोयाबीन की फसल के दागी होने की संभावना भी बनी हुई है। अगले साल के लिए बीजवारे की सोयाबीन भी रख पाना किसानों के लिए संभव नहीं हो पाएगा। वही जजावर के किसान रामसहाय नागर ने बताया खेतों में कटकर रखी फसल बदबू मार रही है। लगातार बारिश से किसानों की उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है। हालात यह है कि लागत निकालना भी बेहद मुश्किल है, यदि फसल बीमा का लाभ नहीं मिला तो पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो