scriptBundi News, Bundi Rajasthan News,the teacher itself,Of society,shows t | शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है | Patrika News

शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है

locationबूंदीPublished: Nov 17, 2021 08:12:55 pm

शहर के महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जिला एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ।

शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है
शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है

शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है
जिला एवं ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह
बूंदी. शहर के महारानी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को जिला एवं बूंदी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिमोहन शर्मा थे। उन्होंने शिक्षकों की ओर से किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। शर्मा ने कहा कि शिक्षक ही समाज को श्रेष्ठ मार्ग दिखाता है। गुरु का स्थान ईश्वर के समान माना गया है। अध्यक्षता नगर परिषद की सभापति मधु नुवाल ने की।
विशिष्ट अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेजकंवर, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सतीश जोशी, डाइट प्राचार्य व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) गिरिराज राठौड़, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शैक्षिक प्रकोष्ठ चंद्रप्रकाश राठौर, सुदामा सेवा संस्था के सचिव छुट्टन लाल शर्मा व बाबूलाल वर्मा भी उपस्थित रहे। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य कनक शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) ओमप्रकाश गोस्वामी ने आभार जताया। संचालन भूपेंद्र शर्मा ने किया।
इन शिक्षकों को मिला सम्मान
जिला स्तर पर शारीरिक शिक्षक राजकीय माध्यमिक विद्यालय बूंदीसिटी नीजू निम्बार्क, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पांडुला के अध्यापक रामलक्ष्मण माली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय बेवडिय़ा के अध्यापक मनीष मेवाड़ा को सम्मानित किया। ब्लॉक स्तर पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़वास के अध्यापक मुकेश वर्मा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय बंबोरी के वरिठ अध्यापक रामकैलाश मीणा को सम्मानित किया। अतिथियों ने शिक्षकों को श्रीफल, स्मृति चिह्न, प्रशंसा पत्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
तीन शिक्षक राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजे
बूंदी. जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में हुए समारोह में बूंदी जिले के तीन शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया। समारोह में अलोद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राध्यापक घनश्याम लाठी, बूंदी ब्लॉक के हेमराज मीणा, केशवरायपाटन ब्लॉक की ज्योति भदौरिया को राज्य शिक्षक सम्मान प्रदान किया। पुरस्कार में ताम्रपत्र, सम्मान पत्र, श्रीफल एवं 21 हजार रुपये का चेक सौंपा।
उत्कृष्ट कार्य करने पर हुए सम्मानित
केशवरायपाटन. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य राजेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान वीरेंद्र सिंह हाड़ा, विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार वर्मा एवं बृजसुंदर नामा (एसीबीईओ) थे। समारोह में गिरिराज सामरिया (राउप्रावि छरकवाड़ा), छोटू लाल सैनी (राबाउमावि इंद्रगढ़), सत्यनारायण साहू (राउप्रावि कोलासपुरा) को शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर ब्लॉक स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया।
विद्यालय व छात्रों को रखे सर्वोपरि
हिण्डोली. कस्बे के सीनियर सैकेंडरी विद्यालय परिसर में मंगलवार शाम को ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 3 शिक्षकों का सम्मान किया। मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर थी। अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लखमाराम मीणा ने की। विशिष्ट अतिथि बंबोरी के प्रधानाचार्य रामलाल मीणा, मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र कुमार निर्मल व शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत शर्मा थे। संदर्भ व्यक्ति योगेश शर्मा ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुढ़ा गोकुलपुरा के शिक्षक राजेंद्र सिंह, भवानीपुरा सीनीयर सैकेंडरी के शिक्षक जगदीश गौतम व भवानीपुरा के देवराज वर्मा को सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने कहा कि शिक्षक शिक्षा व विद्यालय को सर्वोपरि मानकर चलें। इस दौरान धोडप प्राचार्य मांगीलाल नागर, बजरंग लाल मीणा, गजेंद्र सिंह सोलंकी, कैलाश सिंह, ललिता, बाबूलाल आदि मौजूद थे। समारोह में दौरान राज्य स्तरीय पुरस्कृत शिक्षक अशोक कुमार ने शिक्षकों
को विद्यालय के प्रति अपने अनुभव बताए।
शिक्षकों को किया सम्मानित
तालेड़ा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में तालेड़ा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की व्याख्याता पुष्पा पुरी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंधन की शोभा कंवर, व कंवरपुरा प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामदेवली मीणा ने शिक्षकों को संबोधित किया।
एसीबीईओ सुरेंद्र मीणा व गोविंद सहाय मीणा ने विभिन्न जानकारी दी। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रेम शंकर गौतम सहित कई मौजूद थे।
हुए सम्मानित, बने प्रेरणा
नैनवां. नैनवां ब्लॉक समग्र शिक्षा अभियान कार्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह हुआ। ब्लॉक स्तर सम्मान के लिए चयनित जरखोदा उच्च माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता कालूलाल कारपेंटर व नैनवां बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षक रेहाना चिश्ती को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रधान पदमकुमार नागर थे। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी श्योराम ने की। विशिष्ट अतिथि सीबीईओ हुकमचंद मीणा, शिक्षाविद्ध भवानीसिंह सोलंकी, सत्यनारायण स्वामी, एसीबीईओ शिवराज कहार, राधेश्याम सैनी थे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.