scriptवन्यजीव ने किया गोवंश व बकरी का शिकार, पशुपालकों में दहशत | Bundi News, Bundi Rajasthan News,the wildlife did,cattle and goat hunt | Patrika News

वन्यजीव ने किया गोवंश व बकरी का शिकार, पशुपालकों में दहशत

locationबूंदीPublished: Jun 12, 2021 09:45:17 pm

क्षेत्र के ग्राम जड़ का नयागांव में गुरुवार रात को वन्यजीव ने बाड़े में बंधे गोवंश व बकरी पर हमला कर शिकार कर लिया। क्षेत्र में गत एक माह से लगातार वन्यजीव द्वारा एक दर्जन से अधिक मवेशियों पर हमला कर शिकार करने से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत है।

वन्यजीव ने किया गोवंश व बकरी का शिकार, पशुपालकों में दहशत

वन्यजीव ने किया गोवंश व बकरी का शिकार, पशुपालकों में दहशत

वन्यजीव ने किया गोवंश व बकरी का शिकार, पशुपालकों में दहशत
बड़ानयागांव. क्षेत्र के ग्राम जड़ का नयागांव में गुरुवार रात को वन्यजीव ने बाड़े में बंधे गोवंश व बकरी पर हमला कर शिकार कर लिया। क्षेत्र में गत एक माह से लगातार वन्यजीव द्वारा एक दर्जन से अधिक मवेशियों पर हमला कर शिकार करने से क्षेत्र के पशुपालकों में दहशत है। वार्ड पंच पन्नालाल मीणा ने बताया कि गुरुवार रात को करीब 12 बजे यहां गांव में पशुपालक मोहनलाल मीणा के बाड़े में बंधी एक बछड़ी व बकरी पर वन्यजीव ने हमला कर दिया। मवेशियों की आवाज आने पर परिवार के सदस्य बाड़े पर पहुंचे तो वन्यजीव बकरी को घसीट कर वन क्षेत्र की ओर भाग निकला। सुबह बाड़े के आसपास वन्यजीव के पगमार्ग नजर आए। वन विभाग के सथूर कार्यवाहक नाका प्रभारी दयाराम गोचर ने बताया कि इस समय वन्यजीव पानी व भोजन की तलाश में वन क्षेत्र से निकलकर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में ग्रामीण सतर्क रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो