घने कोहरे के कारण दो ट्रेलर भिड़े
राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मोलाट रोड के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रेलर आपस में टकरा गए।

घने कोहरे के कारण दो ट्रेलर भिड़े
डाबी. राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर मोलाट रोड के पास शनिवार सुबह घने कोहरे के कारण दो ट्रेलर आपस में टकरा गए। वहीं एक ट्रेलर की चपेट में आने से 3 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक घायल हो गया। इसके अलावा डाबी बाइपास पर दो मोटरसाइकिल सवार आपस में टकरा गए। घटना में एक मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया। शनिवार को घने कोहरे के कारण डाबी मोलाट रोड के पास बिजोलिया की तरफ से आते हुए दो ट्रेलर के आगे चल रहे ट्रेलर ने सामने गाय आ जाने से अचानक ब्रेक लगा दिए। जिससे पीछे चल रहे दो ट्रेलर असंतुलित होकर आपस में जा भिड़े। घटना में एक ट्रेलर चालक घायल हो गया। इस हादसे के कुछ ही समय बाद उसी जगह बिजोलिया की तरफ से तेज गति आते हुए एक ट्रेलर ने सडक़ पार कर रहे चार मवेशियों को कुचल दिया और बाद में वह रेलिंग से जा टकराया। घटना में जिसमें दो गाय व एक भैंस की मौत हो गई तथा एक भैंस घायल हो गई।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज