रक्तदान करने के लिए दिखाया उत्साह, शिविर में 326 यूनिट रक्तदान
रक्तदान महादान परिवार की ओर से मदन लाल मीणा अजेता की 20वीं पुण्य स्मृति में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर अजेता कान्ही हाला बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें रक्तदान करने वालों ने उत्साह दिखाया।

रक्तदान करने के लिए दिखाया उत्साह, शिविर में 326 यूनिट रक्तदान
बूंदी. रक्तदान महादान परिवार की ओर से मदन लाल मीणा अजेता की 20वीं पुण्य स्मृति में सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर अजेता कान्ही हाला बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित हुआ, जिसमें रक्तदान करने वालों ने उत्साह दिखाया।
शुरुआत सार्वजनिक निर्माण विभाग के पूर्व सहायक अभियंता आनंदी लाल मीणा ने की। शिविर में 326 यूनिट रक्तदान किया। ब्लड संग्रहण के लिए बूंदी ब्लड बैंक व कोटा से श्रीराम ब्लड बैंक की टीम पहुंची। मनोज मीणा व लोकेश मीणा ने बताया को शिविर को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। सरपंच भवानी शंकर मीणा, सरपंच मोहन लाल मीना, जगदीश मीना, रायथल सरपंच कालूलाल मीना, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष चेतराम मीना, अमित निम्बार्क, महेंद्र गरजनी, राजेश मीणा, मैनेजर अनोखी दाणी, सन्दीप, रूपेश तीरथ, नरेंद्र बड़ावली, दीनू निमोठा, रवि लबान, गिर्राज भीमगंज मौजूद रहे। भुवनेश मीना, हरिओम मीना, रवि, नीरज, हनुमान, गोविंद, परमानन्द, मोनू, अजय, दिलकुश, महेन्द्र गर्जनी, शिवराज गुर्जर, शिवराज, अनिल, महेन्द्र महासचिव, सचिन, नितिन, ओम प्रकाश, जगदीश, रामचरण, गोविंद महावीर लबान राहुल, विशाल, रोहित, आदि गरजनी, भुवनेश, रवि, लोकेश खोकर, शिव सींता आदि सहित कई जने शिविर में सेवा कार्यों में जुटे रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज