scriptBundi News, Bundi Rajasthan News,to girl students,distributed,Bicycles | छात्राओं को बांटी साइकिलें | Patrika News

छात्राओं को बांटी साइकिलें

locationबूंदीPublished: Oct 29, 2021 07:05:28 pm

क्षेत्र के गामछ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 29 छात्राओं को साइकिलें सौंपी।

छात्राओं को बांटी साइकिलें
छात्राओं को बांटी साइकिलें

छात्राओं को बांटी साइकिलें
केशवरायपाटन. क्षेत्र के गामछ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को 29 छात्राओं को साइकिलें सौंपी। साइकिल वितरण प्रभारी गीतिका आहूजा ने बताया कि इस मौके पर सरपंच नरेंद्र गुर्जर, उप सरपंच दीपकराज गोचर मौजूद रहे। संचालन भोजराज योगी ने किया।
लाखेरी. क्षेत्र के लबान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को आयोजित सादे समारोह में सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा, प्रधानाचार्य चेतना बंसीवाल ने 3 दर्जन से अधिक बालिकाओं को नि:शुल्क साइकिलों का वितरण किया। बाबई राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला परिषद सदस्य हेतराम मीणा, विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्य जीतमल प्रजापत, पंचायत समिति सदस्य महावीर प्रसाद, प्रधानाचार्य किशन गोपाल ने 50 बालिकाओं को साइकिलें सौंपी। इसी प्रकार खरायता विद्यालय में सरपंच बद्रीलाल मीणा, पंचायत शिक्षा प्रसार अधिकारी भरत लाल मीणा, विद्यालय विकास एवं प्रबंध समिति सचिव जगदीश प्रसाद मीणा ने कक्षा 2 दर्जन से अधिक बालिकाओं को साइकिलें सौंपी।
तालेड़ा. अकतासा राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सरपंच राधेश्याम मीणा ने छात्राओं को तिलक लगाकर साइकिलें वितरित की। सरपंच मीणा ने कहा कि बेटियां खूब पढ़ें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि अभिभावक बेटियों को खूब पढ़ाए। उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी।
नोताडा. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को कक्षा 9 की 21 छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया। प्रधानाचार्य कविता शर्मा, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष मांगीलाल मीणा आदि मौजूद रहे।
इंद्रगढ़. क्षेत्र के दौलतपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोहनपुरा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्राओं को साइकिलें सौंपी। सरपंच ममता बाई मीणा, उपसरपंच भगवान दास, मोहनपुरा सरपंच अंजलि जैन आदि मौजूद रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.