scriptजिले को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, पंचायत परिसर में किया पौधा रोपण | Bundi News, Bundi Rajasthan News,To make the district green,Resolution | Patrika News

जिले को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, पंचायत परिसर में किया पौधा रोपण

locationबूंदीPublished: Jun 04, 2020 07:44:57 pm

बाजड़ ग्राम पंचायत परिसर में न्यू जनरेशन आर्ट गु्रप ने ‘एक परिवार एक पौधा’ अभियान के तहत बुधवार को पौधारोपण किया।

जिले को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, पंचायत परिसर में किया पौधा रोपण

जिले को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, पंचायत परिसर में किया पौधा रोपण

जिले को हरा-भरा बनाने का लिया संकल्प, पंचायत परिसर में किया पौधा रोपण
बूंदी. बाजड़ ग्राम पंचायत परिसर में न्यू जनरेशन आर्ट गु्रप ने ‘एक परिवार एक पौधा’ अभियान के तहत बुधवार को पौधारोपण किया। यहां सरपंच नाथूलाल बैरवा ने पौधा रोपण की शुरुआत की। इसके बाद सभी ने गुलमोहर, शहतूत सहित विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी सुरेश सोनी, एएनएम नफीसा बानो, शिक्षक धीरज मेघवाल, अर्जुन सिंह मौजूद थे।
तालेड़ा. न्यू जनरेशन आर्ट ग्रुप की ओर से चलाए जा रहे एक परिवार-एक पौधा अभियान के तहत बुधवार को कई जगहों पर पौधारोपण किया गया। ग्रुप संचालक प्रमोद शर्मा, मुकेश गुर्जर व भानु राठौर ने बताया कि अभियान का समापन 5 जून विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कर किया जाएगा। ग्रुप की पहल पर भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनिल जैन ने जैन मंदिर पर पौधारोपण कर सुरक्षा करने का जिम्मा लिया। इसके बाद बाजड़ पंचायत परिसर व सुवासा आयुर्वेद अस्पताल परिसर में पौधारोपण करवाया। इस दौरान अभियान के सदस्यों ने लोगों को पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए प्रेरित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो