scriptमॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान | Bundi News, Bundi Rajasthan News,To model pond,About encroachment,Limi | Patrika News

मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान

locationबूंदीPublished: Oct 22, 2020 07:24:00 pm

ग्राम पंचायत देहीखेडा द्वारा बुधवार को कोटा दौसा मेगा हाइवे के किनारे स्थित मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान करवाया गया व अतिक्रमण को चिह्नित कर मौके पर जेसीबी चलवाकर रास्ता तैयार कर मेढ़ तैयार करवाई।

मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान

मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान

मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान
नोताडा. ग्राम पंचायत देहीखेडा द्वारा बुधवार को कोटा दौसा मेगा हाइवे के किनारे स्थित मॉडल तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर सीमाज्ञान करवाया गया व अतिक्रमण को चिह्नित कर मौके पर जेसीबी चलवाकर रास्ता तैयार कर मेढ़ तैयार करवाई। इस दौरान नायब तहसीलदार राजेन्द्र कुमावत द्वारा गठित टीम ने सीमाज्ञान करवाया। टीम में कानूनगो श्योजीराम मीना, दीपक सक्सेना, दुर्गालाल भारती, मोहनलाल वैष्णव, संतोष कुमार, पटवारी विकास शर्मा, जगदीश नागर, देहीखेडा सरपंच राजकुमार मीना, सचिव मस्तराम मीना, नरेगा सहायक राधेश्याम बैरवा, हैड कांस्टेबल हसीन मोहम्मद, कांन्सटेबल रूपनारायण मीणा मय जाप्ते के मौजूद रहे।

 

 

निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
सुवासा. सुवासा आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर चल रहे अस्पताल की चारदीवारी व चिकित्सक निवास भवन के कार्य का तालेड़ा ब्लॉक सीएमएचओ डॉ मोहन लाल वर्मा ने निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारी डॉ राम मनोहर कुशवाह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बाद में प्रसव कक्ष, दवा वितरण केंद्र, लेब वार्ड का भी निरीक्षण किया व सभी कर्मचारियों को हैडक्वार्टर पर रहने के निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में कोविड जांच की रैपिड सैपलिंग की गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो