scriptबंद मिल को चलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया | Bundi News, Bundi Rajasthan News,To run off the mill ,write postcards, | Patrika News

बंद मिल को चलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया

locationबूंदीPublished: Oct 22, 2020 07:28:09 pm

सहकारी चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर किसान युवा समन्वय समिति की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत बुधवार को पोस्टकार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री के नाम किसानों एवं क्षेत्र के लोगों ने पोस्टकार्ड लिखे।

बंद मिल को चलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया

बंद मिल को चलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया

बंद मिल को चलाने के लिए पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया
केशवरायपाटन. सहकारी चीनी मिल को चलाने की मांग को लेकर किसान युवा समन्वय समिति की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन के तहत बुधवार को पोस्टकार्ड अभियान चला कर मुख्यमंत्री के नाम किसानों एवं क्षेत्र के लोगों ने पोस्टकार्ड लिखे।
कार्यक्रम के संयोजक नमन शर्मा ने बताया कि सुबह 11 बजे पानी की टंकी के नीचे स्टाल लगाकर कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड लिखो अभियान शुरू किया। अभियान के तहत 500 पोस्टकार्ड लिखे गए। समिति सदस्य गिर्राज गौतम ने कहा इस कार्यक्रम को मिल परिधि क्षेत्र के सभी गांव में पहुंचाया जाएगा और इस क्षेत्र के सभी गांवों से किसान और युवा हजारों की संख्या में पोस्टकार्ड लिखकर राजस्थान सरकार से शुगर मिल को पुन: संचालित करने की मांग करेंगे। समिति सदस्य नवीन श्रृंगी ने बताया कि इस अभियान के बाद गांव में जन जागरण यात्रा का कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम में सूरजमल नागर, शुभम शर्मा ,मनीष राठौड़ ,कृष्ण मुरारी गोस्वामी, रूप शंकर सैनी, लखन वैष्णव, लोकेश गौतम, हरीश प्रजापति, अर्जुन बैरवा ने भाग लिया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो