scriptशौचालय एक्टिव मोड पर आकर करवाए पूर्ण, जिला परिषद सीइओ ने दिए निर्देश | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Toilet on active mode,Come and get it | Patrika News

शौचालय एक्टिव मोड पर आकर करवाए पूर्ण, जिला परिषद सीइओ ने दिए निर्देश

locationबूंदीPublished: Jun 04, 2020 07:42:32 pm

ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के लाभार्थियों के शौचालय पूर्ण करवाने में सभी डीआरजी व एसआरजी एक्टिव मोड पर आ जाए।

शौचालय एक्टिव मोड पर आकर करवाए पूर्ण, जिला परिषद सीइओ ने दिए निर्देश

शौचालय एक्टिव मोड पर आकर करवाए पूर्ण, जिला परिषद सीइओ ने दिए निर्देश

शौचालय एक्टिव मोड पर आकर करवाए पूर्ण, जिला परिषद सीइओ ने दिए निर्देश
बूंदी. ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना के लाभार्थियों के शौचालय पूर्ण करवाने में सभी डीआरजी व एसआरजी एक्टिव मोड पर आ जाए। यह निर्देश मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार ने बुधवार को जिला कलक्ट्रेट सभाभवन में स्वच्छ भारत मिशन-ग्रामीण योजना की समीक्षा करते हुए दिए।
उन्होंने कहा कि जिले में लाभार्थियों के शौचालय निर्माण में प्रगति लाते हुए प्रति दिवस 7 सौ शौचालयों का निर्माण करवाया जाए। आइइसी व सामूदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स सहित स्वच्छताग्राहियों का नियमानुसार तत्काल भुगतान कराए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की पालना में जिले में लाभार्थियों के 21 हजार शौचालय बकाया रह गए, जिन्हें जून में पूर्ण करवाने के लिए सभी डीआरजी व एसआरजी नियमित दौरा करें। बैठक में सहायक अभियंता सीडी हितेन्द्र कुमार मेहरा, स्वच्छ भारत मिशन जिला समन्वयक निजामुद्दीन, एमआइएस मैनेजर शिवराज मीणा सहित ब्लॉक नोडल अधिकारी व कार्डिनेटर मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो