script

ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, आधा घंटा हाइवे बाधित। देखे वीडियो

locationबूंदीPublished: Oct 25, 2021 05:03:46 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

क्षेत्र के ग्राम देवा खेड़ा एनएच 52 जंक्शन पर सोमवार सुबह करीबन 9 बजे कोटा से जयपुर जा रहे दो बाइक सवार को देवली की तरफ से गलत साइड से आरहे अवैध बजरी के ट्रेक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी ।

ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, आधा घंटा हाइवे बाधित। देखे वीडियो

ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से दो बाइक सवार घायल, आधा घंटा हाइवे बाधित। देखे वीडियो

पेच की बावड़ी. क्षेत्र के ग्राम देवा खेड़ा एनएच 52 जंक्शन पर सोमवार सुबह करीबन 9 बजे कोटा से जयपुर जा रहे दो बाइक सवार को देवली की तरफ से गलत साइड से आरहे अवैध बजरी के ट्रेक्टर ट्रॉली ने टक्कर मार दी ।जिससे बाइक पर सवार दो जने घायल हो गए ।घटना के बाद मौके पर पहुचे ग्रामीणों ने एम्बुलेंस व पुलिस को सूचना की ।जिस पर हाइवे पेट्रोल व हाइवे एम्बुलेंस मौके पर पहुंची ओर घायलों को देवली चिकित्सालय ले जाया गया ।
जानकारी के अनुसार घायलों में विकास कुमार 23वर्ष जो मधुबनी जिला बिहार का रहने वाला था जो दिल्ली में रहकर एमबीबीएस प्रथम वर्ष का छात्र था जो कोटा में रहकर तैयारी कर रहे दूसरे घायल प्रेमरंजन के साथ अलग अलग बाइक से सोमवार सुबह कोटा से जयपुर के लिये रवाना हुए थे ।इस दौरान देवाखेड़ा के निकट जंक्शन पर दुर्घटना घटित हो गयी ।पत्रिका को प्रेमरंजन ने बताया कि विकास कुमार दोस्तो से मिलने कोटा आया था ।वापस जयपुर जा रहे थे ।कि घटना हो गयी ।गम्भीर घायल होने पर देवली से कोटा रेफर किया गया है ।

आधा घण्टे हाइवे रहा बाधित
ग्रामीणों की नाराजगी पुलिस को झेलनी पड़ी ।ग्रामीण भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबुलाल मीणा,मुकेश बनवाल ,रामसिंह मीणा,के साथ घटनास्थल पर जमा हो गए और हाल ही में करीबन 25 दिन पूर्व हाइवे 52 पेच की बावडी पर भी अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली की टक्कर से एक युवक व बच्चा की मौत हो गयी थी ।जिसको लेकर ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस एवम प्रसाशन पर फुट पड़ा।ग्रामीणों 1 अक्टूम्बर को पेच की बावडी आश्रम छात्रावास के समीप एनएच 52 पर अवैध बजरी से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी जिसमे मामा भांजा की मौत हो गई थी ।इस घटना के 25 वे दिन वापस अवैध बजरी की ट्रेक्टर ट्रॉली द्वारा ओर देवाखेड़ा में ये दूसरी घटना है ।जिसको लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशीत नजर आए ।

आधा घण्टे बाद यातायात हुआ बहाल
मोके पर हिंडोली थाना पुलिस मय जाप्ते के पहुची लेकिन बात नही बनी बाद में पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदरविश्नोई मोके पर पहुचे तो ग्रामीणों ने उनको भी खरी खरी सुनाई ।लेकिन बाद में उपाधीक्षक की समजाइस के बाद यातायात बहाल कराया गया ।ग्रामीण माइनिंग के अधिकारी के मौके पर आने तक दुर्घटनाग्रस्त ट्रेक्टर ट्रॉली को घटनास्थल से नही हटाया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो