scriptअधिकारियों की नाक के नीचे अवैध बजरी से हो रहा निर्माण | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Under the nose of officers,Illegal gr | Patrika News

अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध बजरी से हो रहा निर्माण

locationबूंदीPublished: Sep 23, 2020 07:07:04 pm

केशवरायपाटन. कस्बे में चंबल नदी के किनारे अवैध बजरी का खनन बेरोक टोक जारी है। राष्ट्रीय घडिय़ाल अभयारण्य टीम, वन विभाग एवं पुलिस का भी इन बजरी माफिया पर कोई डर नहीं है।

अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध बजरी से हो रहा निर्माण

अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध बजरी से हो रहा निर्माण

अधिकारियों की नाक के नीचे अवैध बजरी से हो रहा निर्माण
बेलगाम हुए बजरी माफिया
केशवरायपाटन. कस्बे में चंबल नदी के किनारे अवैध बजरी का खनन बेरोक टोक जारी है। राष्ट्रीय घडिय़ाल अभयारण्य टीम, वन विभाग एवं पुलिस का भी इन बजरी माफिया पर कोई डर नहीं है।
आधा दर्जन बार वन विभाग, घडिय़ाल सेंचुरी के अधिकारियों और कर्मचारियों पर जानलेवा हो चुका है। कार्रवाई नहीं होने से बजरी माफिया के होंसले बुलंद हैं। चंबल से बजरी निकालकर मनमाने दामों पर बेची जा रही है। मंगलवार को पंचायत समिति कार्यालय के पास विकास अधिकारी आवास के प्लास्टर में चंबल नदी की बजरी को काम में लिया जा रहा है। यह बजरी अवैध खनन के जरिये यहां तक पहुंच रही है। उपखंड में सूनगर गांव बजरी के लिए प्रसिद्ध हो चुका है। यहां चंबल नदी के किनारे से बजरी खनन कर गांव के आसपास ढेर कर लेते हैं। बाद में इस बजरी को माफिया पूरे साल बेचता रहता है। कई बार अधिकारियों ने छापा मारा फिर भी इस पर रोक नहीं लगी।


इंद्रगढ़ में मेडिकल स्टोर पर बेच रहे नशीली दवा
बूंदी. नशीली एवं नकली दवाओं की बिना बिल बिक्री की शिकायत पर बूंदी औषधि नियंत्रण अधिकारी योगेश कुमार ने इंद्रगढ़ में कार्रवाई की। बालाजी मेडिकल्स पर छापा मारकर कार्रवाई की। जिसमें शिकायत सही पाई गई। मेडिकल स्टोर संचालक नशीली दवाओं की टेबलेट की अवैध बिक्री करते मिला। साथ ही बिना बिल के औषधियां बेचते पाया। जब सख्ती से पूछताछ की तो फर्म के मालिक गिरिराज ने नशीली दवा बिना बिल के उपभोक्ताओं को देने की बात स्वीकार की। दुकान से एक औषधि का नमूना जांच के लिए लिया। औषधि नियंत्रण अधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर सख्त कार्रवाई के लिए फर्द रिपोर्ट बनाई। फर्म के लाइसेंस पर कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो