script

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान शुरू

locationबूंदीPublished: Jun 23, 2021 09:16:10 pm

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान के तहत मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने जिला कलक्ट्रेट से हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया।

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान शुरू

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान शुरू

वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान शुरू
मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को कलक्टर ने हरी झंडी
बूंदी. वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स मंगल टीका आपके द्वार अभियान के तहत मोबाइल वैक्सीनेशन वैन को मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता ने जिला कलक्ट्रेट से हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। जिला कलक्टर की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने मंगल टीका आपके द्वार अभियान की शुरुआत की, जिसका मुख्य उद्देश्य शहर वासियों को कोरोना संक्रमण से बचाना और उनका टीकाकरण कर कोरोना की संभावित तीसरी लहर से सुरक्षित रखना है।
सीएमएचओ डॉ.महेंद्र त्रिपाठी ने अभियान के बारे में जानकारी दी। शहर के जिस भी वार्ड से 10 लोगों के वैक्सीन के लिए एकत्रित होने की सूचना मिलेगी तो वैक्सीन वैन वहां जाकर आमजन को वैक्सीनेट करेगी। शहरी क्षेत्र में संचालित वैन में नर्सिंग स्टॉफ रहेगा, जो आमजन को घर के नजदीक पहुंचकर वैक्सीनेट करेगा। वैक्सीन की पहली डोज से व्यक्ति मात्र 30 से 40 प्रतिशत ही कोविड से सुरक्षित रह सकता है, लेकिन दोनों डोज लेने पर 90 प्रतिशत सुरक्षित होकर कोरोना से बचाव का सुरक्षा कवच अपना सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो