scriptपीडि़त परिवारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Victim Family, Food, Department, Hom | Patrika News

पीडि़त परिवारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू

locationबूंदीPublished: May 16, 2021 06:20:06 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती समिति के तत्वावधान में कोरोना पीडि़त परिवारों के लिए शनिवार से नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू कर दी।

पीडि़त परिवारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू

पीडि़त परिवारों के लिए नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू

बूंदी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती समिति के तत्वावधान में कोरोना पीडि़त परिवारों के लिए शनिवार से नि:शुल्क भोजन व्यवस्था शुरू कर दी।
व्यवस्था प्रमुख मनमोहन अजमेरा ने बताया कि इस महामारी में बहुत से परिवार के लोग अस्पताल में भर्ती होने या ज्यादा बीमारी के लक्षण नहीं होने पर डॉक्टर की सलाह व कई कारण से घर पर ही होमआइसोलेशन हो रहे। कुछ कई परिवारों में तो दो व्यक्ति या पूरे परिजन ही संक्रमित हो गए, ऐसे लोगों व चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क भोजन व्यवस्था के लिए ‘रामजी का रसोड़ा’ शुरू किया गया। शुरुआत मुख्य अतिथि खाद्य सुरक्षा अधिकारी कोटा अरुण सक्सेना ने दीप प्रज्वलित कर की। सेवा भारती के विभाग मंत्री मोहन सालवी ने बताया कि यह रसोड़ा खोजागेट स्थित लाल कोठी विद्यालय में शुरू किया गया। जिसमें रोजाना सुबह ९ से शाम ४ बजे तक परिवारजन दूरभाष पर अपनी आवश्यकता बता सकेंगे। सुबह 11 बजे एवं शाम को 6 बजे भोजन घर पर उपलब्ध हो सकेगा। भोजन के लिए सूचना 8949522751, 9001924846, 9983121990 एवं 9414282189 नम्बर पर दे सकेंगे। इस दौरान नारायण प्रसाद मीणा, उमेश जोशी, दुर्गाशंकर वर्मा, तुषार पारीक जिलाध्यक्ष ब्राह्मण कल्याण परिषद, तरुण पंचोली, मुकेश गौतम, दीपक पंचोली, कमलेश गौतम, मनीष गौतम, रवि ओझा आदि मौजूद थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो