ग्राम विकास अधिकारी संघ ने किया सरकार की सद्बुद्धि यज्ञ
पंचायत समिति में अन्तिम सत्याग्रह आंदोलन कर ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत की अध्यक्षता में मांगों को लेकर सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया।

ग्राम विकास अधिकारी संघ ने किया सरकार की सद्बुद्धि यज्ञ
केशवरायपाटन. पंचायत समिति में अन्तिम सत्याग्रह आंदोलन कर ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम प्रजापत की अध्यक्षता में मांगों को लेकर सरकार की सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया। इस दौरान महामंत्री हरिमोहन धाभाई, उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गौतम, किशन गोस्वामी, सत्यनारायण गोस्वामी, रामप्रकाश गोचर, सीताराम खारवाल, सोहन सोलंकी, कमला शंकर मीणा, दुर्गा शंकर मीणा, पंडित किशन गोपाल गौतम आदि मौजूद थे।
नैनवां. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के तत्वावधान में संगठन के प्रांत व्यापी आह्वान पर ग्राम विकास अधिकारियों के सात सूत्री मांगपत्र पर सत्याग्रह आंदोलन के तहत सद्बुद्धि यज्ञ किया। यज्ञ में ग्राम विकास अधिकारी संघ के नैनवां ब्लॉक अध्यक्ष दीनयाल शर्मा, महामंत्री बाबूलाल कारपेंटर, कोषाध्यक्ष प्रेमराज पोटर आदि ने आहुतियां दी।
ज्ञापन देकर बताई पीड़ा
नैनवां. स्वच्छाग्राही संघ नैनवां की ओर से खेल राज्यमंत्री अशोक चांदना को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि अभी नाम मात्र की प्रोत्साहन राशि में काम कर रहे। प्रोत्साहन राशि बढ़ाकर प्रतिमाह चार से 6 हजार रुपए तक कराएं। किसान महापंचायत ने नैनवां तहसील को ऑन लाइन कराने, कृषि गौणमंडी का कार्य शुरू करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज