बूंदी

एक ग्राम विकास अधिकारी के पास तीन-तीन ग्राम पंचायतों का भार

हिण्डोली पंचायत समिति के 42 ग्राम पंचायतों में मात्र 2 दर्जन ग्राम विकास अधिकारी होने से ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। यहां पर 3 ग्राम विकास अधिकारियों के पास 3-3 ग्राम पंचायतों का काम है।

बूंदीJun 13, 2021 / 06:00 pm

Narendra Agarwal

एक ग्राम विकास अधिकारी के पास तीन-तीन ग्राम पंचायतों का भार

हिण्डोली. हिण्डोली पंचायत समिति के 42 ग्राम पंचायतों में मात्र 2 दर्जन ग्राम विकास अधिकारी होने से ग्राम पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। यहां पर 3 ग्राम विकास अधिकारियों के पास 3-3 ग्राम पंचायतों का काम है। वहीं पर आधा दर्जन ग्राम विकास अधिकारियों के पास मात्र एक-एक ग्राम पंचायत में काम कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार पंचायत समिति की 42 ग्राम पंचायतों में दो दर्जन ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत हैं। यहां पर आधे पद रिक्त होने से यहां पर तीन ग्राम विकास अधिकारियों के पास तीन- तीन ग्राम पंचायतों का जिम्मा है। जबकि आधा दर्जन ग्राम विकास अधिकारियों के पास एक-एक ग्राम पंचायत ही है। एक दर्जन ग्राम विकास अधिकारी 2-2 ग्राम पंचायतों का कार्य देख रहे हैं। विकास अधिकारी संघ के सूत्रों का कहना है कि जिन ग्राम विकास अधिकारी के पास तीन तीन पंचायतों का काम है, उन विकास अधिकारियों को यह पता नहीं रहता है कि वह किस पंचायत में जाएंगे। ऐसे में वहां के जनप्रतिनिधि व ग्रामीण भी परेशान रहते हैं। संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यहां पर प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी के पास दो-दो ग्राम पंचायतों का कार्य सौंप दें तो नियमित रूप से कार्य हो सकता है।

ग्राम विकास अधिकारी का कार्य करेंगे सहायक विकास अधिकारी
ग्राम पंचायत ओवन में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर सहायक विकास अधिकारी को लगाया है। सूत्रों के अनुसार सहायक विकास अधिकारी को ओवन पंचायत में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर लगाने के विकास अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं।

एक ग्राम विकास अधिकारी के पास 3-3 पंचायत का काम है, तो कई पंचायतों में एक विकास अधिकारी पास एक ही ग्राम पंचायत का जिम्मा है। ऐसे में सभी को दो-दो ग्राम पंचायतों का जिम्मा मिलने पर पंचायतों के कार्य व्यवस्थित रूप से हो सकते हैं एवं ग्राम विकास अधिकारी पर ज्यादा दबाव नहीं रहेगा।
रामप्रसाद गोचर, अध्यक्ष ग्राम विकास अधिकारी संघ हिण्डोली।

Home / Bundi / एक ग्राम विकास अधिकारी के पास तीन-तीन ग्राम पंचायतों का भार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.