scriptतालाब गांव बायपास पर भरे पानी को डीजल पंप से निकालने का प्रयास | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Water filled on the pond village bypa | Patrika News

तालाब गांव बायपास पर भरे पानी को डीजल पंप से निकालने का प्रयास

locationबूंदीPublished: Aug 12, 2020 06:48:07 pm

हिण्डोली. मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद तालाब गांव राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास पर पानी भर गया। जिस पर एनएचएआई ने दो पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन फिर बारिश होने के बाद सडक़ पर पानी भर गया ।

तालाब गांव बायपास पर भरे पानी को डीजल पंप से निकालने का प्रयास

तालाब गांव बायपास पर भरे पानी को डीजल पंप से निकालने का प्रयास

तालाब गांव बायपास पर भरे पानी को डीजल पंप से निकालने का प्रयास
हिण्डोली. मंगलवार को हुई तेज बारिश के बाद तालाब गांव राष्ट्रीय राजमार्ग बायपास पर पानी भर गया। जिस पर एनएचएआई ने दो पंप लगाकर पानी निकालने का प्रयास किया लेकिन फिर बारिश होने के बाद सडक़ पर पानी भर गया ।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही के चलते फूल सागर तालाब क्षेत्र के कैचमेंट एरिया में सडक़ का निर्माण करवा दिया था। गत वर्ष हुई तेज बारिश से पोल खोल दी। पोन किमी सडक़ पर पानी भर जाने से 1 महीने तक एनएच बंद हो गया ।एवं पुराने रोड से वाहनों की आवाजाही की थी। उसके बाद गत दिनों बायपास पर एक लेन पर मिट्टी डालकर सडक़ ऊंची कर दी ।दूसरी लेने नीची रखी। मंगलवार को हुई बारिश का पानी फिर सडक़ पर भर गया।जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानी हुई ।

 


रास्ता अवरुद्ध करने की शिकायत
इंद्रगढ़. दौलतपुरा ग्राम पंचायत की सरपंच ममता बाई मीणा, गुड्डा सरपंच शंकर बैरवा सहित करीब आधा दर्जन गांव के लोगों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर महापुरा निवासी एक पूर्व सरपंच द्वारा इन गांव का जबरन रास्ता अवरुद्ध कर दिए जाने की शिकायत की। शिकायत पर मंगलवार को इंद्रगढ़ तहसीलदार नरेंद्र सिंह हाडा ने महापुरा गांव पहुंचकर मौका निरीक्षण भी किया। सुमेरगंज मंडी से कमलेश्वर महादेव जाने वाले सडक़ मार्ग पर बने रेलवे नाले के पास से टोकसपुरा सुनारी नयागांव नानता के मूल्य सहित दर्जनभर गांव में जाने का वर्षों पुराना रास्ता है।
आरोप है कि इस रास्ते के खातेदार खेत मालिक दौलतपुरा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच ने जबरन बंद कर दिया। जिसके कारण इन गांव के ग्रामीणों को अब 10 किमी का अलग से चक्कर लगाकर गांव में आना जाना पड़ रहा है। ग्रामीण इस रास्ते को बहाल कराने की मांग कर रहे हैं। पूर्व में ग्रामीणों वह खातेदारों के बीच लिखित में समझौता भी हो चुका है, लेकिन खातेदार फिर अपने वादे से मुकर गया और रास्ता बंद कर दिया। उधर तहसीलदार नरेंद्र सिंह हाडा ने बताया कि जहां से रास्ते की मांग की जा रही है व कृषि भूमि खाते की है। वर्तमान में लोग रेलवे की सीमा में होकर गुजर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में ग्रामीण धारा 251 के तहत लाखेरी उपखंड अधिकारी के समक्ष अपना वाद दायर कर सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो