scriptप्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक हुई | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Water management committee,Presidents | Patrika News

प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक हुई

locationबूंदीPublished: Sep 24, 2020 07:50:24 pm

सीएडी के अधिकारियों ने बुधवार को जल प्रबन्धन समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक लेकर टेल क्षेत्र में नहरी जल प्रवाह के लिये सुझाव मांगे हैं।

प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक हुई

प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक हुई

प्रबंधन समिति अध्यक्षों की बैठक हुई
नोताडा. सीएडी के अधिकारियों ने बुधवार को जल प्रबन्धन समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक लेकर टेल क्षेत्र में नहरी जल प्रवाह के लिये सुझाव मांगे हैं। इसमें नहरों में हो रहे जलप्रवाह को जारी रखने व टेल क्षेत्र में 1 अक्टूबर तक नहरी पानी पहुचाने का प्रस्ताव लिया गया। बैठक में मौजूद अधीक्षण अभियंता अजय आजाद, सहायक अभियंता अनिल तम्बोलिया, कनिष्ठ अभियन्ता सोनू मीना, को समिति अध्यक्षों ने मांगपत्र सौंपे। इसमें टेल क्षेत्र के सेक्टर घाट का बराना व लबान में खाली पड़े कनिष्ठ अभियंता के पद को भरने, नहरों में पानी आने से पूर्व ही साफ सफाई व मरम्मत करवाने की मांग की है। बैठक में देईखेड़ा व्यापार मंडल अध्यक्ष दिनेश व्यास, नोताडा माइनर अध्यक्ष रामसिंह चौधरी, झपायता नहर अध्यक्ष ओम जुंडवाल, घाट का बराणा नहर अध्यक्ष रामराज मीणा ,ढगारिया नहर अध्यक्ष भोलू सिंह, मालिक पूरा माइनर अध्यक्ष रामगोपाल सुमन ,धरावन नहर अध्यक्ष प्रभुलाल मीना, लबान सरपंच बुद्धिप्रकाश मीणा, खऱायता सरपंच बद्री लाल मीणा, पूर्व सरपंच रामनारायण मीणा, सुरेश बैरागी, विष्णु शर्मा, महेश मीणा,आदि मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो