बूंदी

मौसम पलटा, मौसमी बीमारियों के बढ़े रोगी

मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों के रोगियों में इजाफा हो गया।

बूंदीFeb 25, 2020 / 09:59 pm

पंकज जोशी

मौसम पलटा, मौसमी बीमारियों के बढ़े रोगी

मौसम पलटा, मौसमी बीमारियों के बढ़े रोगी
– तीन दिन में आउटडोर 6 सौ तक पहुंचा
नैनवां. मौसम में हो रहे बदलाव से मौसमी बीमारियों के रोगियों में इजाफा हो गया। नैनवां के सामुदायिक चिकित्सालय के आउटडोर में रोगियों की संख्या डेढ गुना हो गई।
दिन में गर्मी का असर दिखने व रात को ठंड बढऩे के चलते खांसी, जुकाम, बुखार व पेट दर्द जैसे रोग बढ़ गए। तीन दिन से बढ़े आउटडोर व चिकित्सालय में नियुक्त चार चिकित्सकों के अवकाश पर होने से दो चिकित्सक आउटडोर में मरीजों को देख रहे हैं, जिससे दोनों चिकित्सकों के आउटडोर कक्षों केे बाहर रोगियों की कतारें दिखाई पड़ रही है। मंगलवार को भी आउटडोर में दो ही चिकित्सक होने से एक-एक चिकित्सक को ही तीन -तीन सौ मरीज देखने पड़े।
चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. समदरलाल मीणा ने बताया कि तीन दिन पहले आउटडोर चार सौ की संख्या पार नहीं कर रहा था। तीन दिन से आउटडोर 6 सौ तक पहुंच गया।

Home / Bundi / मौसम पलटा, मौसमी बीमारियों के बढ़े रोगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.