scriptविधानसभा में गूंजा वन्यजीव के बाड़े में घुस भेड़ों को मारने का मामला | Bundi News, Bundi Rajasthan News, Wildlife, Sadar, Vidhan Sabha, Anima | Patrika News

विधानसभा में गूंजा वन्यजीव के बाड़े में घुस भेड़ों को मारने का मामला

locationबूंदीPublished: Feb 13, 2020 12:45:01 pm

Submitted by:

Narendra Agarwal

बूंदी के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य से सटे गांवों में वन्यजीवों के घुसने, मवेशियों को मारने का मामला बुधवार को विधानसभा में गूंजा। केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने पीडि़त पशु पालकों

विधानसभा में गूंजा वन्यजीव के बाड़े में घुस भेड़ों को मारने का मामला

विधानसभा में गूंजा वन्यजीव के बाड़े में घुस भेड़ों को मारने का मामला

बूंदी.बूंदी के रामगढ़ विषधारी अभयारण्य से सटे गांवों में वन्यजीवों के घुसने, मवेशियों को मारने का मामला बुधवार को विधानसभा में गूंजा। केशवरायपाटन विधायक चंद्रकांता मेघवाल ने पीडि़त पशु पालकों को मुआवजा देने की मांग रखी। विधायक मेघवाल ने सदन को बताया कि वन्यजीवों के आबादी में घुसने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल हो गया। करवर थाना क्षेत्र के कल्याणीखेड़ा गांव में 8 फरवरी की रात को बघेरा घुस गया, जिसने एक पशु पालक की 45 भेड़ों को मार दिया।इसकी पुष्टि वन विभाग के अधिकारियों ने की थी कि बघेरे ने ही भेड़ों को मारा। उन्होंने कहा कि पशु पालक रामचरण के लिए यही मात्र जीवन यापन का साधन था। विधायक ने विधानसभा को बताया कि ऐसे हादसे कई बार हो चुके, लेकिन किसानों को मदद नहीं मिल रही। उन्होंने ऐसे भविष्य में हादसे नहीं हों इसके लिए प्रयास करने और पीडि़त पशु पालकों को मुआवजा देने की मांग सदन में रखी।उल्लेखनीय है कि पत्रिका ने इस मामले को प्रमुखता से उजागर किया था। विधायक ने खीण्या गांव में बार-बार घुस रहे भालू का मामला भी सदन में उठाया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो