scriptलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मदद से होगी विद्यार्थियों की वापसी, कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए गए थे | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Will be with the help of Lok Sabha Sp | Patrika News

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मदद से होगी विद्यार्थियों की वापसी, कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए गए थे

locationबूंदीPublished: May 25, 2020 07:39:03 pm

अमेरिका कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए कॉलेज से भेजे गए विद्यार्थियों की अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मदद से होगी विद्यार्थियों की वापसी, कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए गए थे

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की मदद से होगी विद्यार्थियों की वापसी, कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए गए थे

लोकसभा अध्यक्ष की मदद से होगी विद्यार्थियों की वापसी, कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए गए थे
भारतीय दूतावास पहुंचने पर छात्रों ने जताई खुशी
बूंदी. अमेरिका कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए कॉलेज से भेजे गए विद्यार्थियों की अब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
की मदद से वापसी हो सकेगी। कैलीफोर्निया में फंसे इन छात्रों ने लोकसभा अध्यक्ष बिरला से गुहार लगाई थी। उनके हस्तक्षेप के बाद सभी छात्रों को भारतीय दूतावास ने सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई और अब पहली उड़ान से भारत भेजने का भरोसा दिया। यह विद्यार्थी सूरत के ओरो यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे थे। जो अमेरिका कैलीफोर्निया इंटर्नशिप के लिए भेजे हुए थे। इसी दौरान कोरोना संक्रमण का प्रभाव हुआ और सभी वहीं फंसे रह गए। विद्यार्थी सलोनी गुलाबवानी, कशिका चूघ, दीप भजिवाला, आदित्य देसाई व शिव जरिवाला ने भारत दूतावास में मिली सुविधा और आश्वासन के बाद लोकसभा अध्यक्ष बिरला का आभार जताया। बूंदी वासी और सूरत प्रवासी शोभाराम गुलाबवानी ने बताया कि ऐसे वक्त में लोकसभा अध्यक्ष बिरला की ओर से की गई मदद हमेशा याद रहेगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो