scriptइच्छा शक्ति हो मजबूत तो कामयाबी चूमेगी कदम | Bundi News, Bundi Rajasthan News,Willpower,strong,Succeed,Kiss step | Patrika News

इच्छा शक्ति हो मजबूत तो कामयाबी चूमेगी कदम

locationबूंदीPublished: Dec 06, 2019 12:34:48 pm

शहर के हायर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ।

इच्छा शक्ति हो मजबूत तो कामयाबी चूमेगी कदम

इच्छा शक्ति हो मजबूत तो कामयाबी चूमेगी कदम

-तीन दिवसीय राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
बूंदी. शहर के हायर सैकंडरी स्कूल के खेल मैदान में चल रही कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालयों की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला कलक्टर रुक्मणि रियार थी। अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी विजेंद्र माहेश्वरी रहे। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगदीशचंद्र शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) प्रहलाद मीणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी उदालाल मेघवाल, समग्र शिक्षा के सहायक निदेशक सतीश जोशी व कार्यक्रम अधिकारी रमेशचंद चौपदार मचांसीन रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि जीवन में अगर कुछ करने की इच्छा शक्ति है तो आप किसी भी उच्च पद को हासिल कर सकते हो, लेकिन इसके लिए कड़ी मेहनत जरूरी है। जरूरी नहीं कि वे अव्वल ही आए, लेकिन परिश्रम करना कभी न छोड़ें। कार्यक्रम प्रभारी राजेंद्र भारद्वाज व ऋषिराज शर्मा ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बालिकाओं ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी। अतिथियों ने विजेता टीमों को शील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। संचालन संतोष पाटनी व लोकेश वशिष्ठ ने किया।
बालिका सुमन की प्रस्तुति ने मोहा मन
कार्यक्रम के दौरान पाली जिले की दिव्यांग बालिका सुमन की नृत्य प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। सुमन की बेहतरीन प्रस्तुति से खेल मैदान तालियों की गडगड़़ाहट से गूंज उठा। मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति देखकर जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने बालिका को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
कलक्टर ने पूछा, आप लोगों ने बंंूदी घूमी
कार्यक्रम के दौरान जिला कलक्टर ने यहां प्रतियोगिता में भाग लेने आए छात्राओं से पूछा कि क्या आपने बूंदी घूमी। बच्चों के मना करने पर जिला कलक्टर ने शिक्षा अधिकारियों को बच्चों को बूंदी के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कराने के निर्देश दिए। इसके बाद शिक्षा अधिकारियों ने सभी को शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का भ्रमण कराया।
प्रतियोगिता में यह रहे परिणाम
प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में जिला कोटा प्रथम, अजमेर द्वितीय, जयपुर तृतीय, 200 मीटर दौड में जोधपुर प्रथम, अजमेर द्वितीय, जोधपुर तृतीय, ऊंची कूद में अजमेर प्रथम, जोधपुर द्वितीय व जयपुर तृतीय, तेज साइकिल प्रतियोगिता में अजमेर प्रथम, कोटा द्वितीय, बीकानेर एवं उदयपुर तृतीय, धीमी गति साइकिल प्रतियोगिता में उदयपुर प्रथम, अजमेर द्वितीय, जोधपुर तृतीय, रस्साकसी प्रतियोगिता में जोधपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय रहा। वालीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कोटा एवं उदयपुर के बीच हुआ। इसमें उदयपुर की टीम 2-0 से विजेता रही। बेडमिंटन प्रतियोगिता में जिला कोटा प्रथम, बीकानेर द्वितीय, जूड़ो प्रतियोगिता (23 किलो में) जोधपुर प्रथम, उदयपुर द्वितीय, अजमेर तृतीय, (27 किलो में) अजमेर प्रथम, कोटा द्वितीय, उदयपुर तृतीय रहा। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में कविता पाठ में उदयपुर प्रथम, जोधपुर द्वितीय, उदयपुर तृतीय, विचित्र वेषभूषा में उदयपुर प्रथम, उदयपुर द्वितीय, कोटा तृतीय, नाटक प्रतियोगिता में अजमेर प्रथम, जयपुर द्वितीय व उदयपुर तृतीय रहा। वहीं एकल नृत्य, एकल गायन, एकाभिनय, सामूहिक गायन एवं सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता में भी टीमें विजेता व उपविजेता रहीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो