हाइ-वे पर गाय आने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, बूंदी उपजिला प्रमुख घायल
बूंदी के उपजिला प्रमुख सत्येन्द्र मीणा की कार शनिवार देर रात बल्लोप पुलिया के निकट अनियंत्रित होकर पास ही खाई में पलट गई।

हाइ-वे पर गाय आने से कार अनियंत्रित होकर पलटी, बूंदी उपजिला प्रमुख घायल
बूंदी.तालेड़ा.बूंदी के उपजिला प्रमुख सत्येन्द्र मीणा की कार शनिवार देर रात बल्लोप पुलिया के निकट अनियंत्रित होकर पास ही खाई में पलट गई। कार में सवार मीणा घायल हो गए, उन्हें आस-पास मौजूद लोगों की मदद से कोटा के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उपजिला प्रमुख मीणा रात करीब दो बजे बूंदी से अपने घर बडग़ांव जा रहे थे। तभी बल्लोप पुलिया से पहले हाइवे पर गाय आने से कार अनियंत्रित होकर पास ही खाई में गिर गई। खाई की गहराई अधिक होने से कार सवार उपजिला प्रमुख मीणा घायल हो गए। आस-पास ढाबों पर मौजूद लोग दौड़े और उन्हें बाहर निकाला। बाद में एम्बुलेंस की मदद से कोटा भेजा गया। जहां निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह तालेड़ा थाना प्रभारी रमेश तिवाड़ी पहुंचकर उपजिला प्रमुख मीणा से घटना की जानकारी जुटाई।
अब पाइए अपने शहर ( Bundi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज