7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेवजह घरों से नहीं निकलें

कोटा पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ गुरुवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सदर थाने का जायजा लिया। गौड़ हिण्डोली और पेचकी बावड़ी तक गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

2 min read
Google source verification

बूंदी

image

pankaj joshi

May 14, 2021

बेवजह घरों से नहीं निकलें

बेवजह घरों से नहीं निकलें

बेवजह घरों से नहीं निकलें
कोटा पुलिस महानिरीक्षक ने जिले का दौरा कर जांची व्यवस्थाएं
बूंदी. कोटा पुलिस महानिरीक्षक रविदत्त गौड़ गुरुवार को बूंदी जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने सदर थाने का जायजा लिया। गौड़ हिण्डोली और पेचकी बावड़ी तक गए और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने रास्ते में बे-वजह घूमते मिले लोगों के साथ समझाइश की और महामारी की भयावहता बताई। महानिरीक्षक गौड़ ने कहा कि बेवजह घरों से नहीं निकलें। सोशल डिस्टेंस की पालना करें और मास्क को आदत में ढाल लें। बाद में वह सदर थाने में पहुंचे और जायजा लिया। यहां जिले में क्राइम और कोरोना काल में पुलिस की ओर से किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक शिवराज मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक किशोरीलाल आदि साथ रहे।
हिण्डोली. पेच की बावड़ी, बड़ानयागांव. कोटा पुलिस आईजी रविदत्त गौड़ ने गुरुवार को हिण्डोली क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का निरीक्षण कर बाजारों में घूम रहे लोगों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए समझाइश की एवं लोगों को अनावश्यक घरों के बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी।
दोपहर को आईजी गौड़ जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, प्रशिक्षु पुलिस उप अधीक्षक रामकरण मलिंडा, कार्यवाहक थाना प्रभारी के साथ ग्राम सथूर, अशोकनगर, हिण्डोली, पेच की बावड़ी, बासनी पहुंचे। जहां पर लोगों से गांव में फैल रहे कोरोनावायरस से बचने को कहा। आईजी ने बाजारों में खड़े लोगों से भी कहा कि वे अनावश्यक बाजार में नहीं घूमे। घर पर ही रहें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों व प्रबुद्ध लोगों से भी कहा कि वे ग्रामीण अंचल के लोगों को समझाएं एवं कोरोनावायरस के खतरे से बचे। उन्होंने इस समय होने वाली शादियों को स्थगित करवाने पर भी जोर दिया। गौड़ का कहना है कि गांव में संक्रमण की दर काफी होने से बीमारी अधिक फैल गई है। उसके बाद वे संभाग के बॉर्डर बासनी पर पहुंचे। जहां पर एनएच 52 पर तैनात जवानों व अधिकारियों से कहा कि बिना परमिशन के कोई भी वाहन नाके पर नहीं निकलना चाहिए। निजी वाहनों को बिना स्वीकृति हो तो वापस लौटा दिया जाए। उसके बाद आईजी हिण्डोली थाने पहुंचे। जहां पर जवानों से भी कोरोनावायरस से बचने को कहा। उन्होंने जवानों से बात की एवं उनकी समस्याओं को जाना।